Page Loader
ऋचा चड्ढा का खुलासा, बोलीं- 'हीरामंडी' में इस्तेमाल हुए सभी आभूषण हैं असली
एकदम असली है 'हीरामंडी' के सारे गहने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

ऋचा चड्ढा का खुलासा, बोलीं- 'हीरामंडी' में इस्तेमाल हुए सभी आभूषण हैं असली

May 03, 2024
11:52 am

क्या है खबर?

संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग इसके सेट की भी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इसके अलावा सीरीज में अभिनेत्रियों ने जो गहने पहने हैं, उन पर खूब बातें हो रही है। अब 'हीरामंडी' की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया कि सीरीज में इस्तेमाल हुए सभी आभूषण असली हैं।

बयान

करोड़ों में है गहनों की कीमत 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा ने बताया कि 'हीरामंडी' में एकदम असली गहनों का इस्तेमाल किया गया है। कलाकारों ने जितने भी गहने पहन रखे हैं, वे सभी असली है और बहुत महंगे हैं। ऋचा ने इनकी कीमत के बारे में बताते हुए कहा, "सीरीज में इस्तेमाल हुए सभी आभूषण असली हैं और उनकी कीमत करोड़ो में हैं। अगर मैं यह सभी गहने पहनकर भाग जाऊं तो अपनी खुद की एक फिल्म बना सकती हूं।"

हीरामंडी

इन सितारों से सजी है 'हीरामंडी' 

ऋचा ने 'हीरामंडी' में लज्जो का किरदार निभाया हैं। हालांकि, पहले उन्हें दूसरा किरदार दिया गया था, जिसे करने से ऋचा ने मना कर दिया था। उन्होंने अपने लिए लज्जो का किरदार चुना। ऋचा के अलावा इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और फरदीन खान जैसे कई कलाकारों ने भी अभिनय किया है, जिनकी खूब प्रशंसा हो रही है। 'हीरामंडी' 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।