Page Loader
रेखा ने ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर लुटाया प्यार, बोलीं- जन्म से पहले आशीर्वाद मिला
रेखा ने ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर लुटाया प्यार (तस्वीर: इंस्टग्राम/@therichachadha)

रेखा ने ऋचा चड्ढा के बेबी बंप पर लुटाया प्यार, बोलीं- जन्म से पहले आशीर्वाद मिला

Apr 29, 2024
01:56 pm

क्या है खबर?

ऋचा चड्ढा जल्द ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी। यह सीरीज आगामी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। पेशेवर जिंदगी के साथ इन दिनों ऋचा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। वह मां बनने वाली हैं। हाल ही में 'हीरामंडी' की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेत्री रेखा ने ऋचा के बेबी बंप को किस किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब अभिनेत्री ने इसपर प्रतिक्रिया दी है।

बयान

मेरी संतान को दिग्गज का आशीर्वाद मिला- ऋचा

पिंकविला के मुताबिक, ऋचा ने कहा, "उस वक्त मैं और रेखा जी सिर्फ बातें कर रहे थे। उन्होंने मुझे गले लगा लिया और उसने मुझे ऐसे देखा जैसे वह मेरे बच्चे को महसूस कर रही हो क्योंकि मैं सातवें महीने में थी। मेरे लिए यह बहुत बड़ा आशीर्वाद है। मेरी संतान को एक जन्म से पहले दिग्गज का आशीर्वाद मिला है।" ऋचा ने खुलासा किया कि रेखा 'हीरामंडी' देखने के बाद खूब रोई थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो