'फुकरे 3' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में मुफ्त में डाउनलोड कर रहे लोग
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म आज (28 सितंबर) लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
कॉमेडी से भरपूर 'फुकरे 3' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि 'फुकरे 3' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
इन साइटों पर उपलब्ध है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फुकरे 3' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
ऐसे में दर्शक सिनेमाघर जाकर टिकट खरीदने के बजाय घर बैठे मुफ्त में यह फिल्म देख रहे हैं, जिससे बेशक इसकी कमाई प्रभावित हो सकती है।
अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, फिल्म उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन कर पाती है या नहीं।
फुकरे 3
'द वैक्सीन वॉर' से होगा 'फुकरे 3' का मुकाबला
'फुकरे 3' में ऋचा के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं।
इसका निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है, वहीं फिल्म की कहानी विपुल विग ने लिखी है। 'फुकरे 3' फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है।
टिकट खिड़की पर फिल्म का सामना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से होने वाला है।
कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।