ऋचा चड्ढा ने पायल के खिलाफ दर्ज किया मानहानि का मुकदमा, 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई
क्या है खबर?
कुछ दिन पहले अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्मकार अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सभी को चौंका दिया था।
इस दौरान उन्होंने हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा और माही गिल का नाम भी घसीटा था। जिसकी वजह से ऋचा उनसे बेहद नाराज गई हैं। वहीं, फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान द्वारा पायल का इंटरव्यू शेयर करने और कई अपमानजनक ट्वीट करने पर ऋचा ने इन दोनों पर 1.1 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
शुरुआत
यहां से शुरू हुआ पूरा मामला
बता दें कि पायल ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा था कि 2014 में उन्होंने पायल को अपने घर बुलाया था और उनका यौन शोषण करने की कोशिश की।
उन्होंने मीडिया को बताया कि जब उन्होंने अनुराग का विरोध किया तो उन्होंने कथित तौर पर पायल को बताया कि ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी उनके साथ ऐसा करने में सहज हैं।
गुस्सा
अब ऋचा ने दर्ज किया मुकदमा
पायल के इस बयान पर ऋचा भड़क गई और उन्होंने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवा दिया। ऋचा ने पायल के साथ-साथ कमाल आर खान पर भी मुकदमा किया है क्योंकि उन्होंने पायल का बयान ट्विटर पर शेयर कर कई आपत्तिजनक कमेंट किये थे।
कुछ दिन पहले ही ऋचा ने बताया था कि उन्होंने पायल को इस लीगल नोटिस की हार्ड कॉपी भेजी थी, जिसे उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने पायल को सॉफ्ट कॉपी भेजी।
जानकारी
7 अक्टूबर को होगी सुनवाई
इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा हुई। जहां ऋचा के वकील के अलावा कोई उपस्थित नहीं हुआ। अदालत ने ऋचा से सभी को दोबारा नोटिस भेजकर 6 अक्टूबर को शपथ पत्र देने के लिए कहा है। मामले पर सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।
याचिका
पायल के आरोप पूरी तरह से गलत- ऋचा
ऋचा ने अपनी इस याचिका में कहा है कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाए आरोपों के बीच जबरन उनका नाम घसीटा है।
उन्होंने कहा, "मैं हर महिला के लिए इंसाफ चाहती हूं। लेकिन एक महिला द्वारा उसकी आजादी का दुरुपयोग किसी दूसरी महिला पर करना गलत है।"
'फुकरे' अभिनेत्री ने कहा कि पायल और अन्य द्वारा लगाए सभी आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं। ऐसा सिर्फ उनका नाम खराब करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
लाइ डिटेक्ट टेस्ट
पायल ने की अनुराग का लाइ डिटेक्ट टेस्ट करवाने की मांग
इधर पायल घोष द्वारा दर्ज करवाई गई FIR पर हाल ही में अनुराग कश्यप ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया है। जहां उन्होंने बताया कि अगस्त 2014 में वह अपनी एक फिल्म के सिलसिले में श्रीलंका में थे। पायल के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।
इसके बाद पायल ने अनुराग का नार्को ऐनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट करवाने के लिए पुलिस में अर्जी देने की बात की थी।