
ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी' के गाने के लिए पी शराब, फिर इस वजह से पछताईं
क्या है खबर?
अपने अभिनय से सबका दिल लूटने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह किसी भी किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा सकती हैं।
बेशक इस सीरीज में वह महज 2 एपिसोड में नजर आईं हों, लेकिन उन्होंने सबका दिल लूट लिया। उनके नशे में धुत डांस को भी सभी से सराहना मिली।
इन सराहनाओं के बीच ऋचा ने खुलासा किया कि इसके लिए उन्होंने सच में शराब पी थी।
खुलासा
ऋचा ने 'हीरामंडी' के सेट पर पी थी शराब
जूम को ऋचा ने बताया कि संजय लीला भंसाली की सीरीज में नशे की हालत में डांस सीक्वेंस को पर्दे पर प्रभावशाली दिखाने के लिए उन्होंने सच में शराब पी थी। हालांकि, इससे चीजें और खराब हो गई थीं।
वह बोलीं, "पहले दिन मैं उस तरह से डांस नहीं कर पा रही थी, जैसे नशे की हालत में लोग करते हैं। ऐसे में 30-40 टेक के बाद, मैंने सोचा कि मुझे एक क्वार्टर पीने दो और देखो क्या होता है।"
पछतावा
शराब पीकर पछताईं ऋचा
उन्होंने आगे बताया, "मैंने थोड़ी सी शराब पी, लेकिन इससे मेरी हालात और खराब हो गई। मैं शरीर की गतिविधियों में सुस्ती नहीं चाहती थी, लेकिन शराब पीने के कारण मेरे शरीर में सुस्ती आ गई थी।"
अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्होंने शराब पीने के बाद डांस करने की कोशिश की तो उन्हें अहसास हुआ कि नशे का नाटक करना उनके लिए बेहतर है क्योंकि इस तरह से उनका डांस और प्रदर्शन पर ज्यादा नियंत्रण होता है।
मजा
ऋचा के लिए मजेदार रही शूटिंग
ऋचा के मुताबिक, अगर कोई उस माहौल में बड़ा हुआ हो, जिसमें कविता, संगीत और डांस रहा हो तो उसके लिए यह करना आसान होगा, हालांकि अगर ऐसा नहीं है तो मुश्किल होता है।
वह बोलीं, "शराब पीना सही नहीं रहा तो मुझे लगा वास्तव में नशे में होने से बेहतर है कि मैं नशे में होने का नाटक करूं। यह एक तकनीकी काम है क्योंकि मेरी पोशाक बहुत भारी थी। हालांकि, ऐसा करना मेरे लिए मजेदार था।"
टेक
ऋचा ने 99 रीटेक दिए
ऋचा ने कपिल शर्मा के शो पर यह कुबूल किया कि उन्होंने डांस सीक्वेंस को 99 टेक में शूट किया।
उन्होंने कहा, 'जब डांस सीक्वेंस के दौरान रीटेक की बात आती है तो मैंने सबसे ज्यादा रीटेक दिए। मैंने 99 रीटेक लिए। मैं सेंचुरी मारते-मारते रुकी। यह आसान नहीं होता, जब आपके साथ लगभग 200-300 एक्स्ट्रा कलाकार डांस कर रहे हों और आपको देख रहे हों और आप बार-बार फेल हो रहे हों। हालांकि, मुझे उस पर काबू पाना पड़ा।"
जानकारी
इन कलाकारों ने दिखाया 'हीरामंडी' में दमखम
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल मुख्य भूमिकाओं में हैं। अभिनेत्रियों की टोली के अलावा इसमें शेखर सुमर, फरदीन खान, अध्ययन सुमन जैसे अभिनेता भी हैं। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है।