ऋचा चड्ढा और अली फजल बने माता-पिता, अभिनेत्री ने दिया बेटी को जन्म
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल के घर में खुशियों ने दस्तक दे दी है। दरअसल, शादी के 2 साल बाद वे माता-पिता बन गए हैं। ऋचा ने 16 जुलाई को मुंबई के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। यह उनकी पहली संतान है। अब ऋचा और अली ने एक बयान जारी अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उनका परिवार भी बेहद खुश हैं। ऋचा और बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं- ऋचा
ऋचा ने खुशखबरी साझा करते हुए कहा, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 16 जुलाई को हमारे यहां बेटी का आगमन हुआ। बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है। हमारा पूरा परिवार बहुत खुश हैं। हम अपने शुभचिंतकों के प्रति शुक्रगुजार हैं, जो उन्होंने इतना प्यार और आशीर्वाद दिया।" ऋचा और अली ने 4 अक्टूबर, 2022 को अपने परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में शादी रचाई थी।
ऋचा ने साझा की थीं प्रेग्नेंसी की तस्वीरें
ऋचा ने 2 दिन पहले यानी 16 जुलाई को अली के साथ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें साझा की थीं। इसी दिन ऋचा और अली ने अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया था, लेकिन उन्होंने प्रशंसकों को इसकी भनक नहीं लगने दी। ऋचा ने अपने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। उन्होंने कैप्शन के आखिर में लिखा, 'टिप्पणियां बंद हैं, क्योंकि यह मेरे द्वारा पोस्ट की गई सबसे निजी चीज है।'