Page Loader
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने दिखाई अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' की पहली झलक
डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' की झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने दिखाई अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' की पहली झलक

Oct 16, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा में हैं, जिसका नाम 'रिअलीटी' (RiAlity) है। अब अली और ऋचा ने डॉक्यूमेंट्री 'रिअलीटी' की पहली झलक अपने चाहने वालों के सामने पेश कर दी है, जिसमें यह जोड़ी परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का आनंद लेते नजर आ रही है। ये झलक दोनों की शादी के साल भर बाद सामने आई है।

रिअलीटी

राहुल सिंह दत्ता ने किया निर्देशन

दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में ऋचा और अली के वैवाहिक कार्यक्रमों के खूबसूरत पल समेटे इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण कब और कहां होगा, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। इसका निर्देशन राहुल सिंह दत्ता ने किया है। काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋचा इन दिनों अपनी फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये के बेहद नजदीक है। अली को आजकल 'खुफिया' में देखा जा रहा है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पहली झलक