ऋचा चड्ढा और अली फजल की शॉर्ट फिल्म 'TAPS' यूट्यूब पर हुई रिलीज
क्या है खबर?
ऋचा चड्ढा और अली फजल काफी समय से अपनी शॉर्ट फिल्म 'TAPS' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी कहानी LGBTQ+ रिश्ते पर आधारित है।
इसमें उल्लास सम्राट और रोहित मेहरा मुख्य भूमिका में हैं, वहीं सुधांशु सरिया इस फिल्म के निर्माता हैं।
अब सुधांशु के जन्मदिन के मौके पर 'TAPS' को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को आप लोटस विजुअल प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
TAPS
'आखिरी सोमवार' को लेकर भी चर्चा में ऋचा
शॉर्ट फिल्म 'TAPS' का निर्देशन अरविंद कौलागी ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
इसके अलावा ऋचा अपनी आगामी को लेकर 'आखिरी सोमवार' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसकी कहानी खुद ऋचा ने लिखी है। अभिनेत्री और निर्माता के बाद राइटर बन गई हैं।
दूसरे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसकी कहानी लिखी थी। इसी कहानी पर अब वह खुद अभिनय करने को भी तैयार हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
RICHA CHADHA - ALI FAZAL - SUDHANSHU SARIA: 'TAPS' PREMIERES TODAY... #RichaChadha and #AliFazal present #TAPS, a queer love story, releasing today on the occasion of #SudhanshuSaria's birthday.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2025
🔗: https://t.co/89QnrWxuL7#SudhanshuSaria - the #NationalAward-winning director… pic.twitter.com/Too1sA4aJP