LOADING...
ऋचा चड्ढा और अली फजल बना रहे 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट', दुनियाभर में यूं बजेगा डंका
ऋचा चड्ढा बनीं नई फिल्म की निर्माता

ऋचा चड्ढा और अली फजल बना रहे 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट', दुनियाभर में यूं बजेगा डंका

Jul 24, 2025
12:34 pm

क्या है खबर?

ऋचा चड्ढा और अली फजल दोनों ने अभिनय जगत में खुद को साबित किया है। अली तो कई हॉलीवुड फिल्माें में भी अपना दम दिखा चुके हैं। अभिनय जगत में एक बढ़िया पारी खेलने के बाद उन्होंने साल 2024 के जाते-जाते एक नई शुरुआत की। दोनों ने अपने प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज के तहत पहली फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' बनाई, जिसने जमकर वाहवाही लूटी। अब ऋचा और अली फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' के निर्माता बन गए हैं।

फिल्म

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

वैराइटी के मुताबिक, बतौर निर्माता ऋचा और अली की अगली यानी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' होगी। दोनों अपने प्रोडक्शन बैनर 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' के तहत फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। उनकी इस फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। इसका निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है, जिन्होंने 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' का निर्देशन किया था। इस फिल्म का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था।

कहानी

फिल्म की कहानी भी जान लीजिए

फिल्म 1990 के दशक में एक सुदूर हिमालयी कस्बे पर सेट है। इसमें एक एक स्कूल शिक्षिका बरखा की कहानी देखने को मिलेगी, जिसका पति सीमा पर तैनात है। ऐसे माहौल में जहां ज्यादातर पुरुष अनुपस्थित रहते हैं और रोज़मर्रा की जिंगदगी में सन्नाटा पसरा रहता है, बरखा अपने पड़ोसी माणिक गुहो (आदिल हुसैन) की ओर आकर्षित होती है। इसके बाद उसकी जिंदगी कैसे बदलती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।

Advertisement

बयान

क्या बोले ऋचा और अली?

अली और ऋचा ने इस बारे में कहा, "निधि सक्सेना ने अपने काम से हमें बेहद प्रभावित किया। यह मिथक पर आधारित एक कहानी है, हालांकि यह आज के दौर में भी प्रसांगिक है। हम उन कहानीकारों का समर्थन करते हैं जो रचनात्मक जोखिम उठाते हैं। निधि ने इसी तरह की अनोखी और काव्यात्मक रचना की है।' फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वर्ल्ड प्रीमियर से पहले इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

Advertisement

अकि

अली और ऋचा के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म

अली और ऋचा ने पहली बार फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का प्रोडक्शन किया था। दुनियाभर के कई फिल्म महोत्सवों में उनकी यह फिल्म दिखाई गई थी और इसने एक से बढ़कर पुरस्कार अपने नाम किए थे। फिल्म में मिस्ड कॉल वाला स्कूल रोमांस, प्यार और तकरार की दिलचस्प कहानी देखने को मिली थी। स्मार्टफोन के जमाने में ये आपको मिस्ड कॉल वाला प्यार याद दिलाएगी। शुचि तुलाती ने इस फिल्म का निर्देशन किया था।

Advertisement