Page Loader
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम रखा जुनेरा इदा फजल 
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी के नाम से उठाया पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपनी बेटी का नाम रखा जुनेरा इदा फजल 

Nov 07, 2024
02:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं। दोनों ने 16 जुलाई, 2024 को अपनी पहली संतान का इस दुनिया में स्वागत किया है। कुछ समय पहले ऋचा ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी, जिसके बाद से ही दोनों के प्रशंसक उनकी बिटिया का नाम जानने के लिए बेताब थे। अब ऋचा और अली ने प्रशंसकों के इंतजार को खत्म करते हुए अब अपनी बेटी का नाम बता दिया है।

बयान

अली ने कही ये बात

हाल ही में वोग के साथ खास बातचीत में अली और ऋचा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'जुनेरा इदा फजल' रखा है। अली ने कहा, "हमारी जिंदगी में जुनेरा से आने से पहले एक खालीपन था, जो अब खत्म हो चुका है। हां, अब थोड़ा काम के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो गया है। जब हम बाहर जाते हैं तो हमें जुनेरा की चिंता रहती है। हम अभी चीजों को समझ रहे हैं।"

अली- चड्ढा 

2022 में की थी शादी

ऋचा और अली ने 4 अक्टूबर, 2022 को अपने परिवार और दोस्तों की मौजदूगी में शादी रचाई थी। शादी के 2 बाद वे माता-पिता बन गए हैं। बता दें कि अली और ऋचा की पहली मुलाकात साल 2020 में आई फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी। काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋचा को पिछली बार 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में देखा गया था, वहीं अली इन दिनों 'मिर्जापुर 3' में नजर आ रहे हैं।