LOADING...
ऋचा चड्ढा बनने जा रही हैं 'मैडम चीफ मिनिस्टर', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ऋचा चड्ढा बनने जा रही हैं 'मैडम चीफ मिनिस्टर', इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Jan 04, 2021
01:27 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अदाकारा ऋचा चड्ढा काफी समय से आगामी फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लेकर चर्चा में हैं। 2020 की शुरुआत में ही इस फिल्म को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई थी। अब ऋचा ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक तौर पर भी ऐलान कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया है। जिसमें वह हाथ झाडू पकड़े दिख रही है और उनके चेहरे पर चोटों के कई निशान हैं।

लुक

बॉयकट लुक में दिखीं ऋचा

फिल्म के पहले पोस्टर में ऋचा चड्ढा बॉयकट हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं। इसमें उनके पीछे दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला और मानव कौल भी नजर आ रहे हैं। ऋचा के पीछे कुछ लोगों की भीड़ भी दिख रही है। बता दें कि मानव को पिछली बार हम वेब सीरीज 'नेल पॉलिश' में भी देख चुके हैं। इस सीरीज में उनके दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया था।

रिलीज

22 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजनीतिक ड्रामा देखने को मिलेगा। इसमें ऋचा को एक साहसिक महिला राजनीतिज्ञ के किरदार में देखा जाएगा, जो राज्य का परिदृश्य बदलकर रख देती है। ऋचा ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान करते हुए बताया है कि यह 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए ऋचा चड्ढा का ट्वीट

जानकारी

ऋचा का किरदार होगा चैलेंजिंग

गौरतलब है कि ऋचा ने कुछ समय पहले ही अपनी इस फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था कि इसमें उनका किरदार अब तक का सबसे चैलेंजिंग होगा। फिल्म में अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदार में दिखेंगे।

राजनीतिज्ञ फिल्म

एक राजनीतिज्ञ फिल्म बना रहे हैं सुभाष कपूर

सुभाष कपूर इस फिल्म के अलावा जल्द ही एक और महिला राजनीतिज्ञ की कहानी को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं। इसे वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट को 'महारानी' नाम दिया है। जिसमें हुमा कुरैशी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाएगा। हालांकि, इस वेब सीरीज का निर्देशन वह खुद नहीं करेंगे, बल्कि यह जिम्मेदारी उन्होंने करण शर्मा को सौंपी है।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में है ऋचा

ऋचा के फिल्मी करियर की बात करें तो इस समय उनके पास प्रोजेक्ट्स हैं। पिछले दिनों ही ऋचा की फिल्म 'शकीला' रिलीज की गई है। यह 90 के दशक की मलयालम अभिनेत्री की बायोपिक है। जिसे हिन्दी के अलावा कई दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसके बाद ऋचा फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरु हुई है' में भी दिखेंगी। इसके अलावा उन्हें सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' में भी देखा जाने वाला है।