सुशांत के परिवार पर भड़की रिया चक्रवर्ती, लेंगी लीगल एक्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में दो महीनों से अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जा रहे हैं। सुशांत की मौत के दो महीने बाद हाल ही में रिया ने एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी थी।
रिया का कहना है कि उन पर ज्यादातार झूठे आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में अब खबर आई है कि रिया इन आरोपों की वजह से सुशांत के परिवार के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी।
चैट
व्हाट्सऐप चैट से शुरू हुआ मामला
दरअसल, हाल ही में श्रुति मोदी और सुशांत की बहन मीतू की व्हाट्सऐप चैट सामने आई है। जो इस ओर इशारा कर रही है कि मीतू को पहले से सुशांत के डिप्रेशन की जानकारी थी। इसमें वह श्रुति से डॉक्टर की दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन मांग रही हैं।
इसके बाद अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट और सभी जांच अधिकारियों के सामने गलत बयान देने की वजह से रिया, सुशांत के परिवार के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
लीगल एक्शन
रिया चक्रवर्ती लेंगी लीगल एक्शन- रिया के वकील
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि सुशांत की बहनों को उनकी बीमारी के बारे में जानकारी थी।
उन्होंने कहा कि चैट में प्रिस्क्रिप्शन नोट शेयर किए गए हैं, जबकि परिवार ने सुप्रीम कोर्ट और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष झूठा बयान दिया था कि उन्हें अपने भाई के डिप्रेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
मानशिंदे ने यह भी कहा कि अब रिया, सुशांत के परिवार के खिलाफ हर तरह के जरूरी लीगल एक्शन लेंगी।
बयान
इंटरव्यू में रिया ने कही थी ये बातें
गौरतलब है कि इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह सुशांत के परिवार को उनकी हालत के बारे में बताती थीं। उनकी बहन को दवाइयों का पर्चा भी दिया था।
रिया ने यह भी कहा था कि वह उस समय बहुत खुश थीं कि जब सुशांत अपने परिवार से मिलने के लिए चडीगढ़ जा रहे थे। जबकि वह खुद ही केवल दो-तीन दिनों में ही उनके पास मुंबई लौट आए।
जानकारी
रिया ने सुशांत की मां के बारे में की थी बात
रिया ने बताया था कि सुशांत की बहन ने उनसे कहा था कि वह अच्छी तरह जानती हैं कि इस बीमारी में उनके साथ कैसा बर्ताव करना है। क्योंकि सुशांत से पहले उनकी मां को भी यही परेशानी थी।
मामला
NCB ने रिया के खिलाफ दर्ज किया आपराधिक मामला
बता दें कि पिछले चार दिनों से CBI लगातार रिया से पूछताछ कर रही है। बीते सोमवार तक उनसे 35 घंटों तक पूछताछ हो चुकी है। उनके भाई शौविक को भी CBI के समक्ष हाजिर होना पड़ा था। आज रिया के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।