सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती ने किया था ड्रग्स के लिए पैसों का इंतजाम- NCB चार्जशीट
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में सामने आए ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोंगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 12,000 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि रिया ने ड्रग्स खरीदने के लिए पैसों की व्यवस्था की। वह गांजा, मैरुआना और बड की खरीद-फरोख्त में शामिल थीं। रिया पर अपराधियों को शरण देने का आरोप भी लगा है। आइए जानते हैं चार्जशीट में और क्या कहा गया है।
मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में सक्रिय थीं रिया- एजेंसी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने आरोप लगाया कि रिया ने सुशांत को अपने घर पर मादक पदार्थ का सेवन करने की अनुमति दी। रिया ने ड्रग्स खरीदने के लिए सुशांत को पैसे भी दिए। वह लगातार ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को फाइनैंस कर रही थीं। रिया ने अपने भाई शौविक चक्रवर्ती की मदद के जरिए ड्रग्स की सप्लाई का चैनल तैयार किया और मादक पदार्थ की आपूर्ति की। वह मादक पदार्थ गिरोह की सक्रिय सदस्य थीं।
रिया को हो सकती है अधिकतम 20 साल की सजा
रिया पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए के तहत आरोप लगाए गए हैं। इसमें कम से कम उन्हें 10 साल और अधितकम 20 साल की सजा हो सकती है। द प्रिंट के मुताबिक रिया के डेबिट कार्ड के जरिए अलग-अलग ATM से 50,000 रुपये निकाले गए। इन पैसों का इस्तेमाल प्रतिबंधित सामग्री खरीदने के लिए किया गया। रिया ने ड्रग्स को खरीदने, पास रखने, बेचने और उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की पूरी योजना बनाई।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नारकोटिक्स पदार्थ हुए बरामद
PTI की रिपोर्ट के अनुसार NCB ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उनमें से आठ अब भी न्यायिक अभिरक्षा में हैं, जबकि रिया और शौविक जमानत पर हैं। चार्जशीट में NCB ने बताया कि आरोपियों के पास से पकड़े गए पदार्थों और सामान, स्वैच्छिक बयानों, व्हाट्सऐप चैट्स, बैंक अकाउंट की डिटेल्स और दस्तावेजों के आधार पर केस की गहन जांच की गई। जांच एजेंसी को भारी मात्रा में चरस, गांजा, एलएसजी जैसे नारकोटिक्स पदार्थ मिले।
सुशांत के कुक दीपेश ने निकाले रिया के डेबिट कार्ड से पैसे
एजेंसी के मुताबिक इसके पास मौजूद चैट्स से पता चला है कि रिया ने शौविक को अपना डेबिट कार्ड दिया। इसके बाद शौविक ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश को कार्ड सौंप दिया। वह दीपेश ही था, जिसने ड्रग्स खरीदने के लिए रिया चक्रवर्ती के कार्ड से रकम निकाली। NCB ने 2,000 से ज्यादा पन्नों की हार्ड कॉपी चार्जशीट दाखिल की है, जबकि डिजिटल फॉर्मेट में 50,000 पन्ने हैं, जो एक सीडी में कोर्ट में दायर की गई है।
सुशांत के साथ रिलेशनशिप में थीं रिया
एक समय सुशांत और रिया रिलेशनशिप में थे। सुशांत की मौत के बाद ही रिया ने यह कबूल किया कि वह उनके साथ रिश्ते में थीं। इससे पहले जब भी उनसे सुशांत के साथ उनके रिश्ते पर सवाल किया जाता था तो वह हमेशा इस बात से इनकार ही करती थीं। रिया हमेशा यही बोलती थीं कि वह उनके अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को देख उनकी शादी तक की खबरें आने लगी थीं।
पिछले साल 14 जून को बांद्रा में बरामद हुआ था सुशांत का शव
सुशांत का शव पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। इसके बाद मादक पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर जांच शुरू की गई थी। पिछले साल सितंबर में रिया की गिरफ्तारी हुई थी और अक्टूबर में उन्हें जमानत मिली थी।