रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, लगाया बिल्डिंग में इकट्ठा होने का आरोप
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बीते सोमवार को CBI ने लगातार चौथे दिन रिया से नौ घंटे तक पूछताछ की। अब मंगलवार को रिया के माता-पिता को CBI की पूछताछ के लिए सांताक्रूज में स्थित DRDO गेस्ट हाउस में बुलाया है। इसी बीच रिया ने मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
बिल्डिंग के बाहर मीडिया की भारी भीड़ देखने के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचीं रिया
सोमवार की रात रिया जब DRDO गेस्ट हाउस से निकली तो वहां मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ जमा थी। उनकी कार के सामने खड़ी मीडिया लगातार उनसे सवाल कर रही थी। इसके बाद रिया के घर के बाहर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। उनके पहुंचने से पहले ही वहां काफी मीडिया जमा थी। ऐसे में रिया पहले सीधे सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहुंची। उन्होंने अपने घर की बिल्डिंग के अंदर इकट्ठा होने के कारण मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
"मीडिया न बने बाधा"
एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि रिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस मीडिया को बताए कि वह उनके रास्ते में बाधा न बने और संवैधानिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए ही अपना काम करें।
रिया ने शेयर किया था वीडियो
रिया ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती अपने घर की बिल्डिंग में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और उनसे सवाल करने लगे। इस वीडियो को रिया ने अपने घर की खिड़की से बनाया था। इसी के साथ उन्होंने अपने और अपने परिवार की जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी।
देखिए रिया के पिता का वीडियो
पहले भी करवा चुकी है मीडियाकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब रिया ने मीडिया के खिलाफ कोई एक्शन लिया है। इससे पहले रिया ने 10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी याचिका में मीडिया पर आरोप लगाया था कि उन्हें जबरदस्ती सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहराए जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि अन्य अभिनेताओं की आत्महत्या पर क्यों चर्चा नहीं हो रही।