ड्रग्स मामला: 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे रिया और शौविक चक्रवर्ती, न्यायिक हिरासत बढ़ी
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद कुछ ही दिन पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, अब भी रिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया और शौविक की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इनकी जेल में रहने की अवधी आज खत्म हो रही थी।
AIIMS की रिपोर्ट के बाद कोर्ट का फैसला
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद NCB ने अपनी जांच में पाया कि रिया और उनके भाई शौविक लगातार मुंबई के बड़े ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। रिपोर्ट्स के अनुसार वह सैमुअल मिरांडा के जरिए सुशांत तक ड्रग पहुंचाते थे। अब कोर्ट का यह फैसला उस समय आया है जब AIIMS के डॉक्टर्स ने कहा है कि सुशांत की मौत हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या है।
कई बार जमानत याचिका दायर कर चुकी हैं रिया
बता दें कि रिया को 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया था। उन्हें भायकला जेल में रखा गया था। रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दिपेश सावंत, बासित परिहार और जैद विलात्रा भी जेल में बंद हैं। 8 सितंबर के बाद से रिया कई बार जमानत याचिका दायर कर चुकी हैं, जिसे हर बार कोर्ट में खारिज कर दिया जाता है।
इस तरह रिया और शौविक पहुंच जेल
सुशांत 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। इसके बाद सुशांत के परिवार ने अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया पर उनके बेटे के पैसे हड़पने का आरोप लगाया था। इसके बाद इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें रिया के फोन से ड्रग्स पेडलर में शामिल होने के सबूत मिले और NCB ने भी अपनी जांच शुरू कर दी। पूछताछ के बाद रिया और उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया।
ड्रग मामले पर बारीकी से जांच कर रही है NCB
रिया की गिरफ्तारी के बाद NCB बारीकी से बॉलीवुड में चल रहे ड्रग मामले की जांच कर रही है। अब तक इस केस में रिया और शौविक सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से ड्रग्स मामले में पूछताछ भी हो चुकी है। वहीं, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन हाउस के क्षितिज प्रसाद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।