
'120 बहादुर' से फरहान अख्तर की पहली झलक आई सामने, सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
क्या है खबर?
जाने-माने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके निर्देशन की कमान रजनीश रजी ने संभाली है। इस फिल्म में फरहान अभिनय करते नजर आएंगे।
अब '120 बहादुर' से फरहान की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह हाथों में बंदूक पकड़े दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने रेजांग ला की लड़ाई की 62वीं वर्षगांठ पर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
120 बहादुर
लद्दाख में हो रही फिल्म की शूटिंग
फरहान ने लिखा, '1962 को 62 साल हो चुके हैं। आज हम रेजांग ला के वीरों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं। '120 बहादुर' मेजर शैतान सिंह और उनके बहादुर जवानों की वीरता और अदम्य भावना को हमारी श्रद्धांजलि है।'
'120 बहादुर' भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसमें फरहान मेजर शैतान सिंह पीवीसी के किरदार में दिखाई देंगे।
फरहान फिल्म के निर्माता भी हैं। वह इसका निर्माण रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा के साथ कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
It’s been 62 years since 1962.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 18, 2024
Today, we honor the unparalleled courage and sacrifice of the heroes of Rezang La. 120 Bahadur is our tribute to the valor and the indomitable spirit of Major Shaitan Singh and his brave men, who stood their ground against insurmountable odds. Their… pic.twitter.com/AKEx06cmaQ