जल्द होने जा रही है रणबीर-आलिया की शादी, अप्रैल में होगी डेट फाइनल
पिछले साल बॉलीवुड में कई शादियां देखने को मिली। दीपिका, प्रियंका, सोनम और नेहा धूपिया सहित कई सितारें शादी के बंधन में बंध गए। वहीं, इस साल की शुरुआत में प्रतीक बब्बर ने भी शादी कर ली। अब एक और बॉलीवुड कपल की शादी की खबरें तेज हैं। खबरें हैं कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। जल्द ही कपल की शादी की डेट भी फाइनल हो जाएगी।
भारत वापस आते ही ऋषि करवाएंगे बेटे की शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में लंबे समय से बीमारी का इलाज करवा रहे ऋषि कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वो जल्द ही भारत लौटेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई वापस आते ही ऋषि सबसे पहले अपने बेटे रणबीर की शादी करवाएंगे। खबरें हैं कि ऋषि मार्च के अंत तक भारत वापस लौटने वाले हैं।
अप्रैल में फिक्स होगी शादी की डेट
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, आलिया और रणबीर के माता-पिता शादी की डेट को फिक्स करने के लिए जल्द ही पंडित से मिलने वाले हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पंडित से मीटिंग अप्रैल में फिक्स की गई है।
आलिया-रणबीर के परिवार वालों में भी है अच्छी बॉन्डिंग
आलिया-रणबीर की फैमिली एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है। आलिया को अक्सर रणबीर के परिवार के साथ हैंग ऑउट करते हुए स्पॉट किया गया है। आलिया ने नया साल भी रणबीर के परिवार के साथ सेलीब्रेट किया था। रणबीर की मां नीतू ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। आलिया की रणबीर की बहन रिद्धिमा से भी अच्छी बॉन्डिंग है। रिद्धिमा, आलिया को डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर चुकी हैं।
सोनम के रिसेप्शन में पहुंचे थे साथ
आलिया-रणबीर, सोनम के रिसेप्शन में साथ पहुंचे थे, जिसके बाद अफेयर की चर्चा तेज हुई थी। दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल होती रहीं हैं, लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है।
नीतू ने शेयर की थी तस्वीर
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया-रणबीर पहली बार साथ आएंगे नज़र
बता दें कि आलिया और रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय भी नज़र आएंगी।