Page Loader
'गजनी' के सीक्वल की तैयारियां शुरू, टाइटल हुआ रजिस्टर

'गजनी' के सीक्वल की तैयारियां शुरू, टाइटल हुआ रजिस्टर

Jan 14, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

साल 2008 में आई आमिर खान अभिनीत फिल्म 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। यह फिल्म Rs. 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म थी। अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म के सीक्वल की भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए आमिर खान ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। आइए विस्तार से जानते हैं यह खबर।

गजनी 2

'गजनी 2' का टाइटल हुआ रजिस्टर

डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के अनुसार, 'गजनी' के निर्माताओं ने फिल्म 'गजनी 2' नाम से हिन्दी और तेलुगु दोनों भाषाओं में टाइटल को रजिस्टर करा लिया है। 'गजनी' एक कल्ट फिल्म थी। आज भी अगर किसी को भूलने की बीमारी होती है तो लोग यही कहते हैं कि 'गजनी हो क्या'? ऐसे में टाइटल रजिस्ट्रेशन के बाद यह बात तो पक्की है कि 'गजनी 2' की प्लानिंग हो रही है।

जानकारी

असिन ने 'गजनी' से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

'गजनी' में आमिर खान के साथ असिन ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में जिया खान का भी महत्वपूर्ण रोल था। यह एक रिवेंज ड्रामा थी, जिसमें खूबसूरत लव स्टोरी भी थी। अपने रोल के लिए आमिर ने एट पैक एब्स बनाए थे।

आमिर खान

आमिर ने बॉडी शेप में लाने के लिए शुरू की तैयारियां

खबर में ये भी कहा गया है कि इसके लिए डायरेक्टर ए आर मुरुगदास को अप्रोच किया गया है या नहीं, फिलहाल ये नहीं बताया जा सकता। जब तक फिल्म का ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हो जाता है, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। कुछ समय पहले खबरें थीं कि आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी डाइट पर खासा ध्यान दे रहे हैं। वो शरीर को एक खास शेप में लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।