'भारत' के डायरेक्टर के साथ होगी शाहरुख खान की अगली फिल्म, कहीं 'धूम 4' तो नहीं?
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद से शाहरुख ने अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की। लगातार 'बादशाह' के फैन्स बड़े पर्दे पर उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में लंबे समय बाद फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने अपना अगला प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
शाहरुख ने साइन की अली अब्बास जफर की अगली फिल्म
हालिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख ने अली अब्बास जफर की अगली फिल्म साइन कर ली है। फिल्म यशराज बैनर के तले बनने वाली है। शाहरुख इसमें एक्शन करते दिखाई देंगे। सोर्स के मुताबिक, फिल्म एक बहुत बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली है जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
शाहरुख करना चाह रहे थे एक्शन वाली फिल्म
एक सोर्स के अनुसार शाहरुख ने बड़ी एक्शन फिल्म साइन की है जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट करेंगे। शाहरुख एक्शन पर आधारित फिल्म करना चाह रहे थे और उन्हें अंतत: परफेक्ट स्क्रिप्ट मिल गई है। फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा जोकि साल 2020 की बड़ी फिल्मों में से एक होगी। सोर्स ने आगे बताया कि शाहरुख, अली के काम के बड़े प्रशंसक रहे हैं और मानते हैं कि वह एक्शन-भानवाओं को अच्छे तरीके से पर्दे पर उतारते हैं।
अली, शाहरुख के साथ करना चाहते थे काम- सोर्स
सोर्स ने यह भी बताया कि जहां एक तरफ शाहरुख को अली का काम पसंद है वहीं, अली भी उनके साथ काम करना चाह रहे थे। उनके साथ काम करने का इंतजार हो रहा था और अंतत: यह हो रहा है।
अली ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
वहीं, अली ने इससे पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल करने के बहुत ही करीब हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि शायद अली इसी एक्शन फिल्म के बारे में बात कर रहे थे। हालांकि, अली ने स्क्रिप्ट के अलावा अपने ट्वीट में किसी और चीज का जिक्र नहीं किया था।
अली अब्बास जफर का ट्वीट
'धूम 4' हो सकती है फिल्म!
इस ट्वीट के बाद फैन्स अपने सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं। फैन्स अटकलें लगा रहे हैं कि शायद यह फिल्म कोई और नहीं 'धूम' फ्रेंचाइजी का चौथा संस्करण 'धूम 4' होने वाली है।
शाहरुख के फैन्स का ट्वीट
मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का करना होगा इंतजार
हालांकि, अभी तक मेकर्स या अभिनेता द्वारा कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकती है। अभी शाहरुख, अली या यशराज द्वारा फिल्म के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार करना होगा।
शाहरुख को लेकर ये भी रिपोर्ट्स आ चुकी हैं सामने
वहीं, शाहरुख को लेकर अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कहा जा रहा है कि 'बादशाह', साजिद नाडियाडवाला की 'लैंड ऑफ लुंगी' में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा शाहरुख के राजकुमार हिरानी के साथ काम करने को लेकर अटकले हैं। शाहरुख को लेकर यह भी चर्चा है कि सलमान खान के संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' छोड़ने के बाद वह इसका हिस्सा हो सकते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि शाहरुख, 'ब्रह्मास्त्र' में भी दिखेंगे।