LOADING...
ऋषि कपूर के लिए डिनर पार्टी होस्ट करेंगी आलिया भट्ट?

ऋषि कपूर के लिए डिनर पार्टी होस्ट करेंगी आलिया भट्ट?

Sep 12, 2019
11:50 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर लगभग एक साल बाद भारत वापस लौट आए हैं। ऋषि,पिछले साल न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवाने गए थे जिसके बाद वह 11 महीने और 11 दिन बाद स्वदेश वापस लौटे हैं। ऋषि के भारत वापस लौटने से उनके परिवार सहित इंडस्ट्री के लोग भी काफी खुश है। कहा जा रहा है कि ऋषि के वापस लौटने की खुशी में उनके परिवार के लोगों की तरफ से कई सारी डिनर पार्टी रखी जाने वाली हैं।

रिपोर्ट्स

आलिया भी ऋषि के परिवार के लिए करेंगी डिनर पार्टी होस्ट

यकीनन लगभग एक साल बाद कैंसर की जंग जीतकर वापस लौटे ऋषि के परिवार के लिए बहुत ही खुशी के पल हैं और इस खुशी को जाहिर करने के लिए गेट-टुगेदर डिनर पार्टी भी बनती है। वहीं, इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी है। जी हां, कहा जा रहा है इस खुशी में आलिया भी ऋषि और उनके परिवार के लिए एक डिनर पार्टी होस्ट करने जा रही हैं।

जगह

महेश भट्ट के घर पर आलिया करेंगी डिनर पार्टी होस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया अपने पिता महेश भट्ट के घर पर डिनर पार्टी होस्ट करने वाली हैं। अगर पार्टी महेश के घर पर होगी तो यकीनन इस डिनर पार्टी में रणबीर के परिवार के अलावा आलिया का परिवार भी शामिल होगा। हालांकि अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि डिनर पार्टी कब रखी जाने वाली है। मालूम हो कि आलिया और रणबीर के परिवार की अच्छी बॉन्डिंग है।

तस्वीरें वायरल

आलिया कई बार ऋषि से मिलने न्यूयॉर्क पहुंची

वहीं, जब ऋषि, न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे तब भी आलिया कई बार उनसे मिलने वहां पहुंची थीं। आलिया की कई बार रणबीर के साथ न्यूयॉर्क से तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। आलिया ने नया साल 2019 भी ऋषि के साथ न्यूयॉर्क में ही मनाया था। नीतू ने वहां से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। तस्वीर में रणबीर और उनके माता-पिता के अलावा उनकी बहन रिद्दिमा कपूर भी थीं।

रिश्ता

दो साल से रणबीर को डेट कर रहीं आलिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि ऋषि के भारत वापस लौटने के बाद दोनों के परिवार शादी की डेट फाइनल करने वाले हैं। अब जब ऋषि लौट आए हैं तो देखने वाली बात यह भी होगी कि रणबीर-आलिया का रिश्ता कितना आगे जाता है। बताया जाता है कि दोनों के परिवारों को यह रिश्ता पसंद है।

बयान

ऋषि ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

वहीं, बीते सोमवार को भारत वापस लौटे ऋषि ने ट्वीट कर अपने फैन्स को जानकारी दी थी कि वह भारत लौट आए हैं। भारत लौटने के बाद उत्साहित ऋषि ने ट्वीट किया था, 'घर वापस! 11 महीने! 11 दिन! आप सभी का धन्यवाद।'

ट्विटर पोस्ट

ऋषि का ट्वीट