
रेणुका शहाणे बोलीं- नहीं उठाया बचपन का लुत्फ, जिदंगी तो मासिक धर्म के साथ गुजर गई
क्या है खबर?
फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान की भाभी का किरदार निभाने वाली रेणुका शहाणे की निजी जिंदगी अक्सर चर्चा में रही है।
मराठी फिल्मों के साथ अपना करियर शुरू करने वाली रेणुका बॉलीवुड में भी लोकप्रिय हैं।
वह उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो खुलकर अपनी निजी और पेशवेर जिंदगी पर बात करती हैं।
हाल ही में रेणुका ने अपने बचपन पर बात की और बताया कि उन्हें बहुत कम उम्र में मासिक धर्म शुरू हो गए थे।
खुलासा
बचपन खुलकर न जी पाने पर छलका दर्द
एक वेबसाइट से रेणुका ने कहा, "मैं 10 साल की थी, तभी मुझे मासिक धर्म शुरू हो गए थे। मैं आज 58 साल की हूं और मैंने अपना ज्यादातर जीवन मासिक धर्म के साथ ही बिताया है। शारीरिक रूप से बचपन में एक चरण होता है, जब आप दिल खोलकर जीवन जीते हैं, लेकिन मुझे वो बचपन नहीं मिल पाया, जिसका मैं आनंद ले पाती। मैं अपनी उम्र की किसी लड़की से अपने दिल की बात नहीं कह सकती थी।"
जानकारी
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं रेणुका
रेणुका अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। रेणुका अपने पति आशुतोष राणा संग 'द कपिल शर्मा शो' में शामिल हो चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी पर तमाम दिलचस्प बातें की थीं।