कोरियोग्राफर सरोज खान की जिंदगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं रेमो डिसूजा
बॉलीवुड की मशहूर डांस कोरियोग्राफर सरोज खान ने 3 जुलाई को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। यह खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा थी। सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई उन्हें अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी बीच खबर आई है कि इंडस्ट्री के कई निर्माता-निर्देशक सरोज खान की जिंदगी पर फिल्म बनाने का विचार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम रेमो डिसूजा का भी है।
कई डायरेक्टर्स कर चुके हैं बायोपिक के लिए अप्रोच
मिड डे से बातचीत में सरोज खान की बेटी सुकन्या नागपाल ने बताया कि उनकी मां की बायोपिक के लिए कुणाल कोहली से लेकर रेमो डिसूजा तक कई डायरेक्टर्स अप्रोच किया कर चुके हैं। हालांकि, सुकन्या के अनुसार सरोज खान चाहती थीं कि रेमो उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाएं। क्योंकि रेमो भी उन्हीं की तरह जमीन से उठकर आज इतनी बड़ी शख्सियत बने हैं। ऐसे में वह उन्हें बेहतर ढंग से पर्दे पर दिखा पाएंगे।
'कलंक' की शूटिंग के दौरान रेमो ने रखा था प्रस्ताव
इस मामले पर रेमो ने कहा, "मैं फिलहाल इस पर बात नहीं करना चाहता। सरोज जी से इस फिल्म पर आखिरी बार लॉकडाउन से पहले ही बातचीत हुई थी।" उन्होंने बताया, "वह इस बारे में बात करने मेरे ऑफिस आई थीं। फिल्म 'कलंक' के दौरान मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। उस समय हम 'तबाह हो गए' गाने की शूटिंग कर रहे थे।" अब रेमो उनकी बेटी के साथ मिलकर इस बायोपिक पर काम करेंगे।
सुकन्या के साथ मिलकर फिल्म पर काम करेंगे रेमो
रेमो ने आगे बताया, "अभी इस फिल्म को लेकर कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। यह दुख का वक्त बीतने के बाद मैं सरोज जी की छोटी बेटी सुकन्या नागपाल के साथ इस फिल्म पर काम आगे बढ़ाऊंगा।"
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सरोज खान ने शुरु किया था करियर
गौरतलब है कि सरोज खान का लंबी बीमारी के बाद के बाद 3 जुलाई को निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया। बाद में वह कोरियोग्राफर के तौर पर उभरकर सामने आईं। सरोज खान अपने करियर में माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय बच्चन और काजोल जैसी कई बड़ी हस्तियों को डांस की कला सिखा चुकी हैं।