विद्युत की 'खुदा हाफिज 2' की रिलीज डेट टली, अब 8 जुलाई को आएगी फिल्म
एक्शन अभिनेता के तौर पर विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है। यही वजह है कि दर्शक उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वह काफी समय से 'खुदा हाफिज 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। यह फिल्म 17 जून के बजाय 8 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी।
विद्युत ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी
विद्युत ने ट्विटर पर फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में एक टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'वह अंतिम सांस तक अपने परिवार के लिए लड़ेगा। 'खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा' 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' मेकर्स द्वारा शेयर किए गए टीजर वीडियो में विद्युत का खतरनाक लुक सामने आया है। वह हाथ में चाकू थामे हुए एक्शन अवतार में नजर आए हैं।
यहां देखिए विद्युत का ट्विटर पोस्ट
विद्युत के साथ नजर आएंगी शिवलीका ओबेरॉय
फिल्म की रिलीज डेट को क्यों टाला गया, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म का लेखन और निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक, स्नेहा बिमल पारेख और राम मीरचंदानी ने पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म में विद्युत के साथ शिवलीका ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। विद्युत ने पिछले साल जुलाई में शिवलीका के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की थी।
2020 में आई थी 'खुदा हाफिज'
'खुदा हाफिज चैप्टर 2' विद्युत की 2020 में आई फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। 'खुदा हाफिज' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसे समीक्षकों से भी भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इसका दूसरा भाग लाने की घोषणा की थी। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी फारुक कबीर ने किया था। उम्मीद है कि फिल्म के दूसरे भाग को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फारुक ने 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'अशोका' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। उन्होंने 2006 में अजय देवगन अभिनीत एक लघु फिल्म 'द अवेकनिंग' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।
ये हैं विद्युत की आगामी फिल्में
विद्युत राजपूत नेता शेर सिंह राणा की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह शेर सिंह की शख्सियत को पर्दे पर उतारेंगे। उन्होंने 'कमांडो 3' के निर्देशक आदित्य दत्त के साथ फिर हाथ मिलाया है। विद्युत इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रहे हैं। वह अपने होम प्रोडक्शन में बन रही पहली फिल्म 'IB 71' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर नजर आएंगे।