Page Loader
'सत्यप्रेम की कथा' से क्लैश के चलते बदली गई 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट
बदली गई 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट, अब इस तारीख को आएगी फिल्म

'सत्यप्रेम की कथा' से क्लैश के चलते बदली गई 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट

Oct 21, 2022
10:47 am

क्या है खबर?

हाल में अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' की घोषणा की थी। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नडर आएंगी। फिल्म अगले साल 29 जून को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है। यह फिल्म 29 जून से पहले ही 23 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' के क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है।

टक्कर

दोनों फिल्मों में थी कड़ी टक्कर की गुंजाइश

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, 'सत्यप्रेम की कथा' के क्लैश से बचने के लिए 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। बता दें कि 'सत्यप्रेम की कथा' अगले साल 29 जून को बड़े पर्दे पर आएगी। इसे मेकर्स का समझदारी भरा फैसला माना जा रहा है। ये दोनों बड़े बजट में बनने वाली कमर्शियल फिल्में हैं, इसलिए दोनों में कड़ी टक्कर होने की गुंजाइश थी।

म्यूजिकल फिल्म

'सत्यप्रेम की कथा' है एक म्यूजिकल फिल्म

अभिनेता कार्तिक की हालिया फिल्में सफल रही हैं, इसलिए 'सत्यप्रेम की कथा' से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए कार्तिक ने अपनी शारीरिक संरचना में काफी बदलाव किए हैं। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 'भूल भुलैया 2' में दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं।

कलाकार

'ड्रीम गर्ल 2' का हिस्सा हैं ये कलाकार

'ड्रीम गर्ल 2' में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इसमें अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी जैसे सितारे नजर आएंगे। पिछली फिल्म का निर्माण एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया था। वह फिर से 'ड्रीम गर्ल 2' को प्रोड्यूस करने में लगी हैं। ऑरिजनल फिल्म की तरह इसके सीक्वल का निर्देशन भी राज शांडिल्य ही कर रहे हैं। मनोरंजन के साथ-साथ फिल्म में दर्शकों के लिए एक खास संदेश भी होगा।

अन्य फिल्में

अगले साल पर्दे पर आएंगी ये बड़ी फिल्में

अगले साल पर्दे पर कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान की 'जवान' 2 जून को रिलीज होने वाली है। इससे पहले उनकी 'पठान' 25 जनवरी को दर्शकों के बीच आएगी। प्रभास की 'आदिपुरुष' 12 जनवरी को आ रही है। 10 फरवरी को कार्तिक एक और फिल्म 'शहजादा' रिलीज होगी। सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को ईद के मौके पर दस्तक देगी।

जानकारी

2019 में रिलीज हुई थी 'ड्रीम गर्ल'

'ड्रीम गर्ल' 2019 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 रेटिंग मिली है। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।