
म्यूजिकल लव स्टोरी है कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा', इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी इस साल की हिट जोड़ियों में से के हैं। दोनों की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने महामारी के बाद एक तरह से बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की वापसी करवाई थी।
अब दोनों एक नई फिल्म में फिर से साथ नजर आएंगे। दोनों साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन्स की अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' मे मुख्य भूमिका में दिखेंगे।
शुक्रवार को निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
फिल्म
'सत्यनारायण की कथा' से हुई 'सत्यप्रेम की कथा'
कार्तिक और कियारा की अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की काफी समय से चर्चा थी। 31 जुलाई को कियारा के जन्मदिन के मौके पर कार्तिक ने फिल्म से दोनों का लुक भी शेयर किया था।
पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था। इस नाम के लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था और फिल्म का विरोध हुआ था। इसके बाद फिल्म का नाम बदल दिया गया।
रिलीज डेट
अगले साल इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि यह फिल्म अगले साल 29 जून को रिलीज होगी।
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्विटर पर लिखा, '29 जून को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में एक म्यूजिकल लव स्टोरी में प्रवेश कीजिए।'
फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है जिसमें कार्तिक सत्यप्रेम का किरदार निभाएंगे और कियारा कथा कि किरदार में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर जारी की गई रिलीज डेट
Enter the world of a musical love story, #SatyapremKiKatha in theatres near you on 29th June 2023 💕 #SajidNadiadwala #SatyapremKiKatha @TheAaryanKartik @advani_kiara @sameervidwans @shareenmantri @kishor_arora #KaranShrikantSharma @namahpictures @WardaNadiadwala
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) August 26, 2022
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में भी काम कर रहे कार्तिक और कियारा
कार्तिक की अगली फिल्म 'शहजादा' अगले साल वैलेंटाइन्स वीक में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
कार्तिक ने हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' साइन की है। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज के बारे में कोई अपडेट नहीं आया है।
वहीं, कियारा आडवाणी कॉमेडी ड्रामा 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे।
इनके अलावा कियारा तेलुगू ऐक्शन फिल्म 'RC 15' में दिखाई देंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्तिक और कियारा की फिल्म 'भूल भुलैया 2' इस साल मई में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंची थी।