कैटरीना और जॉन अब्राहम समेत वे बॉलीवुड सितारें जिन्होंने बदले अपने नाम
क्या है खबर?
बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से उनके फैन्स बहुत प्रभावित होते हैं। फैन्स को अपने पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्री के जन्मदिन से लेकर कई सारी जानकारियां होती हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मी दुनिया के कई ऐसे सितारें हैं जिनके ये नाम असली नहीं हैं।
इनके असली नाम को सुनकर आप यकीनन चौंक जाएंगे।
जानें, शिल्पा शेट्टी, कैटरीना कैफ और जॉन अब्राहम समेत कई सितारों के असली नाम।
#1
आजादी का नारा 'इंकलाब जिंदाबाद' से प्रेरित था अमिताभ का असली नाम
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की। अमिताभ का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव रखा गया था।
उनका जन्म आजादी के पांच साल पहले हुआ था, इस वजह से 'इंकलाब जिंदाबाद' नारे से प्रेरित होकर उन्हें यह नाम दिया गया था।
अपनी अदाओं और अभिनय से सबका दिल जीत चुकी अभिनेत्री रेखा का भी असली नाम कुछ और है।
रेखा का उनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है।
जानकारी
कियारा का असली नाम था आलिया
कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है। कियारा ने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि कियारा ने अपना नाम सलमान खान के कहने पर बदला था। वहीं, बोल्ड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है।
सल्लू
सलमान का असली नाम ब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
भाईजान का भी असली नाम का नाम सलमान नहीं बल्कि अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
वहीं, फिटनेस डीवा और बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा शिल्पा शेट्टी का नाम अश्विनी शेट्टी है।
भारतीय सिनेमा के खिलाड़ी कुमार अक्षय का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है।
करियर के शुरुआती दिनों में खिलाड़ी सीरीज़ की फिल्मों की वजह से उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' कहा जाता है। अक्षय ने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम बदल लिया।
थलाइवा
रजनीतकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़
भारतीय सिनेमा के सबसे सफल अभिनेताओं में शुमार रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। साउथ में लोग रजनीकांत को भगवान की तरह पूजते हैं।
बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है।
उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए अपना नाम विशाल से बदलकर अजय रखा था।
अभिनेत्री प्रीति जिंटा का भी असली नाम प्रीतम ज़िंटा सिंह है।
प्रीति ने साल 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी कर ली।
जानकारी
कैटरीना का असली नाम कुछ और
जॉन अब्राह्म का असली नाम जॉन नहीं फरहान है। वहीं, कम लोगों को पता होगा कि बॉलीवुड डीवा कैटरीना का भी असली नाम कैटरीना कैफ नहीं बल्कि कैटरीना टर्क्योट (Katrina Turquotte) है।