रूपाली गांगुली से दिशा वकानी तक, जानिए टीवी की ये 'अंगूठाछाप' बहुएं हैं कितनी पढ़ाकू
क्या है खबर?
बड़े पर्दे की तरह ही छोटे पर्दे के भी अपने प्रशंसक हैं। टीवी पर आने वाले कई सीरियल लोगों को बहुत पसंद होते हैं।
इन्हीं में सीरियल में बहुओं का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां भी होती हैं, जिन्हें अक्सर अनपढ़ या फिर कम पढ़ी-लिखी दिखाया जाता है। हालांकि, असल जिंदगी में आपकी पसंदीदा बहुएं बहुत पढ़ी लिखी हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि असल जिंदगी में अंगूठाछाप बहुओं का किरदार निभाने वाली ये बहुएं कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
#1
रूपाली गांगुली
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा बनकर घर-घर में छाने वाली रूपाली गांगुली आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
अनुपमा के किरदार ने उन्हें वह शौहरत दी है, जिसके लिए अभिनेत्री लंबे समय से संघर्ष कर रही थीं।
इस किरदार में रूपाली को कम पढ़ी-लिखी और गलत अंग्रेजी बोलते हुए दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी पढ़ी-लिखी हैं।
रूपाली ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है। इतना ही नहीं वह एक बिजनेसवुमन भी हैं।
#2
दिशा वकानी
पिछले 15 सालों से दर्शकों को हंसाने वाले सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी दया बेन के किरदार में नजर आ रही हैं।
हालांकि, वह लंबे समय से इससे दूर हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह कोई नहीं ले पाया हैष
अभिनेत्री को इसमें सातवीं फेल दिखाया गया है, जिसके चलते वह बहुत सी चीजें नहीं समझ पाती।
सातवीं फेल बनकर छाने वाली दिशा ने असल में ड्रामेटिक्स में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।
#3
शुभांगी अत्रे
टीवी की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को भी दिशा की तरह ही सीरियल में कम पढ़ा लिखा दिखाया गया है।
'भाभी जी घर पर हैं' कॉमेडी सीरियल में अंगूरी भाभी के किरदार निभाने वाली शुभांगी को इस शो में पांचवीं पास दिखाया गया है। उन्हें कई बार सही बोलने के लिए टोका जाता है।
गलत अंग्रेजी बोलने वाली आपकी अंगूरी भाभी ने असल में ग्रेजुएशन के साथ-साथ MBA की डिग्री भी हासिल की है।
#4
देवोलीना भट्टाचार्जी
'साथ निभाना साथिया' किसी जमाने में स्टार प्लस का सबसे मशहूर सीरियल हुआ करता था।
इस सीरियल का यूं तो हर किरदार छाया रहता था, लेकिन गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी की बात ही अलग थी।
शो में गोपी बहू को अंगूठाछाप दिखाया गया था, लेकिन असल जिंदगी में इसका किरदार निभाने वाली देवोलिना ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन पूरा किया है, इसके अलावा उन्होंने ज्वैलरी डिजाइनिंग और डब्लपमेंट में भी कोर्स किया है।