कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' की असल डिलीवरी कर्मियों के लिए हुई स्क्रीनिंग
क्या है खबर?
कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' के लिए के लिए चर्चा में हैं। फिल्म 17 मार्च को रिलीज हुई थी।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आए हैं। हमेशा लोगों को हंसाने वाले कपिल इस फिल्म में लोगों को रुला जाते हैं।
फिल्म में कपिल ने आर्थिक संघर्षों का सामना कर रहे एक डिलीवरी बॉय का किरदार निभाया है।
अब असल डिलीवरी बॉयज के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
खबर
इवेंट में कपिल शर्मा भी पहुंचे
डिलीवरी करने वाले लोगों की मेहनत का जश्न मनाने के लिए मल्टीप्लेक्स चेन PVR और आइनॉक्स ने मुंबई और दिल्ली में डिलीवरी बॉय के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी।
मुंबई में इस मौके पर खुद कपिल भी पहुंच गए, जिससे इन खास दर्शकों का यह अनुभव और भी यादगार हो गया।
वे फिल्म में कपिल के इस नए अंदाज को देखकर हैरान रह गए। स्क्रीनिंग खत्म होने पर उन्होंने कपिल के साथ तस्वीरें भी खिंचाईं।
बयान
प्रतिक्रिया देख रोमांचित हुए PVR के CEO
ई टाइम्स की खबर के अनुसार, PVR के CEO गौतम दत्ता ने कहा, "डिलीवरी कर्मचारियों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट कर हम बेहद खुश हैं। हमें विश्वास था कि फिल्म उनके जहन में उतरेगी। फिल्म और इस इवेंट के लिए उनकी प्रतिक्रिया से हम रोमांचित हैं और खुश हैं कि उन्हें यह अनुभव पसंद आया। टिकटों की बिक्री को देखते हुए हम कह सकते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।"
बयान
मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से सहमत हूं- CEO
फिल्म के बारे में भी गौतम ने कहा, "मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से सहमत हूं। फिल्म दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ती है खासकर, जिस तरह से महामारी में गईं नौकरियों और मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों पर उसका प्रभाव दिखाया गया है, वह कमाल का है। नंदिता दास को एक बार फिर से दिल छूने वाली प्रभावी फिल्म देने के लिए सलाम है। कपिल शर्मा की विविधता भी काबिल-ए-तारीफ है।"
ज्विगाटो
ऐसी है 'ज्विगाटो' की कहानी
'ज्विगाटो' का निर्देशन नंदिता दास ने किया है। फिल्म में कपिल शर्मा के साथ शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म के केंद्र में निम्न मध्यम वर्ग का एक परिवार है, जिसका मुखिया (कपिल) 8 महीने तक बेरोजगार रहने के बाद एक डिलीवरी बॉय की नौकरी शुरू करता है। एक-एक डिलीवरी और एक-एक रेटिंग इस परिवार का भूगोल बदलकर रख देती है।
रेटिंग और डिलीवरी के इसी चक्रव्यूह की कहानी 'ज्विगाटो' है।