दिशा वकानी-मयूर वकानी ही नहीं, ये टीवी सितारे भी हैं सगे भाई-बहन
क्या है खबर?
टीवी की दुनिया में काम करने वाले सितारों के बारे में जानने के लिए भी प्रशंसक बेकरार रहते हैं।
ऐसे ही प्रशंसकों के लिए आज हम ऐसे कुछ कलाकारों की सूची लाए हैं, जो असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं। जहां कोई छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है, वहीं कोई बॉलीवुड में अपनी धाक जमाए है। इसके साथ ही कुछ छोटे पर्दे पर काम करते ही नजर आते हैं।
चलिए जानते हैं उनके बारे में।
#1
आलोक नाथ-विनीता मलिक
कई मशहूर टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे 'संस्कारी बापूजी' यानी आलोक नाथ अभिनेत्री विनीता मलिक के सगे भाई हैं।
विनीता एक टीवी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की दादी की भूमिका निभाई थी।
यह बात बहुत से लोग नहीं जानते कि असल जिंदगी में वे भाई-बहन हैं। दोनों भाई-बहन सिनेमाई दुनिया में अपनी संस्कारी छवि के लिए पहचाने जाते हैं।
#2
रिद्धि डोगरा-अक्षय डोगरा
पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान की मां का किरदार निभाने वाली रिद्धि डोगरा ने छोटे पर्दे पर अपने काम से सीरियल की दुनिया में भी सफलता हासिल की थी।
रिद्धि के लुक से लेकर उनके अभिनय की खूब चर्चा होती है। हालांकि, शायद ही कोई जानता होगा कि उनके छोटे भाई अक्षय डोगरा भी टीवी इंडस्ट्री में ही काम करते हैं।
अक्षय को धारावाहिक 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में देखा जा चुका है।
#3
तनुश्री दत्ता- इशिता दत्ता
बंगाली ब्यूटी तनुश्री दत्ता ने 2004 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर सबका दिल जीत लिया था।
दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली तनुश्री ने जहां फिल्मों में नाम कमाया, वहीं उनकी छोटी बहन इशिता दत्ता ने खासकर टीवी की दुनिया में अपना जौहर दिखाया।
जी हां, अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में नजर आईं इशिता, तनुश्री की छोटी बहन हैं, जो टीवी की दुनिया में भी खूब काम कर चुकी हैं।
#4
वरुण बडोला-अलका कौशल
'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों का सुर' और 'कुबूल है' जैसे सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अलका कौशल के अभिनय की सभी दाद देते हैं।
अलका ने ना केवल टीवी धारावाहकों में, बल्कि 'क्वीन' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
हालांकि, लोगों के बीच मशहूर अलका के बहुत कम प्रशंसक जानते होंगे कि वह मशहूर टीवी अभिनेता वरुण बडोला की बड़ी बहन हैं।
दोनों भाई-बहन अपने अभिनय कौशल से दुनिया का दिल जीत रहे हैं।
#5
दिशा वकानी-मयूर वकानी
टीवी की दुनिया के मशहूर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
सीरियल में दया और उसके भाई सुंदर की जोड़ी बहुत मशहूर है। सुंदर का किरदार मयूर वकानी ने निभाया है।
दिलचस्प बात यह है कि दिशा और मयूर महज पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी सगे भाई-बहन हैं।