
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज़ हो रही 'बदला' का फर्स्ट रिव्यू ऑउट, मिला शानदार रिस्पॉन्स
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'बदला' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
ट्रेलर, दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए उत्सुक कर रहा है।
'बदला', अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज़ होगी।
फिल्म के कुछ डायलॉग भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं।
ऐसे में शुक्रवार को रिलीज़ होने से पहले फिल्म के फर्स्ट रिव्यू सामने आ गए हैं।
रिव्यू
'तापसी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन'
निर्देशक कुणाल कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन्होंने 'बदला' देखी।
तापसी और बिग बी दोनों ने ही फिल्म में काफी शानदार अभिनय किया है।
कुणाल ने यह भी लिखा कि 'बदला' में तापसी ने अपनी सारी फिल्मों के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
अविशेक घोष ने फिल्म को 'मास्टर पीस' बताया है। साथ ही तापसी-अमिताभ के अभिनय की प्रशंसा भी की।
उन्होंने फिल्म के डायलॉग के लिए फिल्म के निर्देशक को बधाई भी दी है।
ट्विटर पोस्ट
कुणाल कोहली का ट्वीट
Saw #Badla last night @SrBachchan what a nuanced performance. @taapsee shows her versatility yet again.#AmritaSingh in one of her best performances to date
— kunal kohli (@kunalkohli) March 7, 2019
Congrats #TeamBadla
@sujoy_g @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt@iamsrk #BadlaTomorrow
बयान
तरुण मनसुखानी ने फिल्म को दिया शानदार रिव्यू
निर्देशक तरुण मनसुखानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बदला' कमाल के सस्पेंस से भरी फिल्म है। तापसी और अमिताभ पूरी फिल्म में आपको सच जानने के लिए बेताब करके रखते हैं।
ट्विटर पोस्ट
तरुण मनसुखानी का ट्वीट
Just watched #Badla What an amazing suspenseful film. @SrBachchan and @taapsee keep you riveted wanting to find out the truth!! Way to go @sujoy_g here's to another gripping Kahani from you!!! 🤗🤗🤗🤗🤗
— Tarun Mansukhani (@Tarunmansukhani) March 6, 2019
फिल्म
सुजॉय घोष ने किया है निर्देशन
'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है।
बता दें कि फिल्म में तापसी के किरदार का नाम अमृता सिंह है।
इसमें अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में हैं। तापसी एक मर्डर के आरोप में फंस जाती हैं और अमिताभ उन्हें बचाते हुए नज़र आएंगे।
इस दौरान काफी संस्पेस देखने को मिलने वाला है।
जानकारी
'पिंक' में नजर आए थे अमिताभ-तापसी
इससे पहले अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू 2016 में आई फिल्म 'पिंक' में साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म कंसेंट जैसे गंभीर विषय पर आधारित थी।