रविचंद्रन अश्विन की बायोपिक की आई थीं खबरें, कौन निभा सकता है स्पिन गेंदबाज का किरदार?
दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। अब खबर आ रही है कि अश्विन की जिंदगी पर बायोपिक फिल्म बन सकती है। दरअसल, 2021 में खबर आई थी कि गेंदबाज की जिंदगी पर आधारित बायोपिक बनने जा रही है और अब संन्यास लेने के बाद उनकी बायोपिक में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। आइए बताते हैं अश्विन की बायोपिक में उनकी भूमिका कौन निभा सकता है।
क्यों हो रही बायोपिक फिल्म की चर्चा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन की बायोपिक फिल्म के लिए 'ठग लाइफ' के अभिनेता अशोक सेलवन को चुना गया है। दरअसल, इन खबरों को हवा तब मिली, जब साल 2021 में एक न्यूज पोर्टल ने अशोक की तस्वीर को डिजिटल रूप से बदलकर अश्विन की टेस्ट वर्दी जैसा बना दिया। उस वक्त अशोक की वह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और उन्होंने अश्विन को टैग करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा था, 'मैं इसके लिए जिम्मेदार नहीं हूं।'
कौन हैं अशोक सेलवन?
अशोक दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। वह तमिल और मलायम फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'सुधु कव्वुम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था और प्रशंसकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने 'सिला समयंगलिल', 'सबा नयागन' और 'अशोक वनमलो अर्जुन कल्याणम्' जैसी फिल्मों में काम किया। अशोक को आखिरी बार कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।