'मिस्टर बच्चन' के फ्लॉप होने पर रवि तेजा ने निर्माताओं को लौटाए 4 करोड़ रुपये- रुपोर्ट
अभिनेता रवि तेजा को हाल ही में फिल्म 'मिस्टर बच्चन' में देखा गया था। यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'मिस्टर बच्चन' के फ्लॉप होने पर निर्माताओं को तगड़ा घाटा हुआ है, जिसे देखते हुए तेजा ने बड़ा कदम उठाया है।
हरीश शंकर ने भी लौटाए 2 करोड़ रुपये
'मिस्टर बच्चन' अजय देवगन की फिल्म 'रेड' की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'मिस्टर बच्चन' के फ्लॉप होने पर तेजा और हरीश ने अपनी फीस का कुछ हिस्सा फिल्म के निर्माता पीपल मीडिया फैक्ट्री को लौटा दिया है। उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए फीस का 16 प्रतिशत हिस्सा लौटाया है। कहा जा रहा है कि तेजा ने 4 करोड़ रुपये और हरीश ने 2 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं।
'मिस्टर बच्चन' में ये कलाकार भी आए थे नजर
'मिस्टर बच्चन' की कहानी भी हरीश ने लिखी थी, वहीं भूषण कुमार ने इस फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला, कृष्ण कुमार, अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक के साथ मिलकर किया था। इस फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आए थे। जहां 2018 की में आई फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी तो वहीं फिल्म की रीमेक का कलेक्शन बेहद निराशाजन रहा है।