रवि तेजा की 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
रवि तेजा का नाम दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे दमदार और बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार है।
मौजूदा वक्त में रवि अपनी आने वाली पहली पैन इंडिया फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें रवि के साथ गायत्री भारद्वाज और नूपुर सेनन भी अहम भूमिकाओं में है।
अब बुधवार को निर्माताओं ने 'टाइगर नागेश्वर राव' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें रवि का दिलचस्प अवतार देखने को मिल रहा है।
रवि तेजा
20 अक्टूबर को आएगी फिल्म
रवि की 'टाइगर नागेश्वर राव' 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म का निर्देशन वामसी ने किया है, जबकि इसका निर्माण अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है।
दिलचस्प बात ये है कि 'टाइगर नागेश्वर राव' के टीजर को बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी आवाज दी है। हालिया में इस खबर की जानकारी निर्माता अभिषेक ने दी थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
RAVI TEJA’S FIRST PAN-INDIA FILM: FIRST LOOK IS HERE… #TigerNageswaraRao is #RaviTeja’s first PAN-#India film, which arrives in *cinemas* on 20 Oct 2023 [#Dussehra2023]… Here’s the #FirstLook in HINDI:
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2023
Directed by #Vamsee… #AbhishekAgarwal - producer of #TheKashmirFiles - is… pic.twitter.com/kDkAiz7zEh