दूसरी बार नानी बनने जा रहीं रवीना टंडन, देखिए बेटी छाया के बेबी शॉवर की तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन नानी बनने वाली हैं। दरअसल, रवीना की गोद ली हुई बेटी छाया पहली बार मां बनने जा रही हैं। इसी खुशी में रवीना ने अपनी बेटी के लिए बेबी शॉवर का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया। इस इवेंट की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रवीना, अपनी बेटियों और खास दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
रवीना की छोटी बेटी ने किया छाया के लिए बेबी शॉवर होस्ट
इन तस्वीरों में रवीना, नानी-टू-बी बैज को खुशी के साथ फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं। बता दें कि इन तस्वीरों को न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा ने तस्वीरों को शेयर किया है। पूजा ने इन तस्वीरों में रवीना की इस कार्यक्रम के लिए सराहना की। पूजा ने इस बात का भी खुलासा किया कि बेबी शॉवर का इवेंट रवीना की 14 वर्षीया बेटी राशा द्वारा आयोजित किया गया था। राशा ने लिखा, 'आप एक बेहतरीन होस्ट थीं।'
पूजा ने शेयर की रवीना के साथ तस्वीरें
रवीना ने गोद ली थी दो बेटियां
जानकारी के लिए बता दें कि रवीना दूसरी बार नानी बनने जा रही हैं। रवीना ने 21 साल की उम्र में दो बेटियां, पूजा और छाया को गोद लिया था। अभिनेत्री की बड़ी बेटी का पहले से एक बेटा है। घर में आने वाले नन्हें मेहमाने के बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा, "मैं बहुत उल्लासित हूं। यह दूसरी बार है कि मैं नानी बनने जा रही हूं। मेरी बड़ी बेटी के एक बेटा है।"
स्वस्थ बच्चे की कर रही हूं प्रार्थना- रवीना
रवीना ने नन्हें मेहमान के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में बात करते हुए बताया कि बच्चे के लिए नर्सरी तैयारी कर ली गई है। रवीना ने यह भी कहा कि बच्चे के आने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अभिनेत्री ने यह भी कहा, "महिलाओं को आमतौर पर होनेे वाले बच्चे के बारे में उनके आकार और चलने से पता चल जाता है लेकिन मैं सिर्फ स्वस्थ बच्चे की कामना कर रही हूं।"
'नच बलिए 9' को जज कर रहीं हैं रवीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो रवीना इस समय 'नच बलिए 9' को जज कर रहे हैं। शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। रवीना ने कहा था, "यह एक इत्तेफाक है कि मैंने अपनी डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल' में सलमान के साथ काम किया था और अब मैं 'नच बलिए' को जज कर रही हूं। 'नच बलिए' को सलमान का प्रोड्क्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है। लोगों का धन्यवाद जिन्होंने इसे पसंद किया है।"