रवीना टंडन बॉलीवुड को 'बुरा' कहने वालों पर बरसीं, बोलीं- राजनीति कहां नहीं है?
अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी दो टूक बयानबाजी के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। आजकल वह फिर चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' रिलीज हुई है, जिसमें खासतौर से उनके काम की बड़ी तारीफ हो रही है। रवीना बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी पर खुलकर अपने विचार रख चुकी हैं। वह ये भी बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में उनके साथ भेदभाव हुआ है। हालांकि, हालिया इंटरव्यू में रवीना बॉलीवुड का बचाव करती दिखीं।
बॉलीवुड ने लोगों को बहुत कुछ दिया है
बॉलीवुड बबल से रवीना ने कहा, "बार-बार बॉलीवुड को ही बदनाम क्यों किया जाता है? राजनीति तो हर इंडस्ट्री में होती है। ये गलतफहमी बिल्कुल मत पालिए कि बॉलीवुड की दुनिया बहुत बुरी है, क्योंकि ये एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसने मुझे ही नहीं, बल्कि मुझ जैसे न जाने कितनों के सपनों में पंख लगाए और उन्हें बहुत कुछ दिया।" उन्होंने कहा, "यह जानकर दुख होता है कि बॉलीवुड को लेकर लोगों ने इतनी गलत धारणाएं बना रखी हैं।"
रवीना ने दिया अपना और अमिताभ बच्चन का उदाहरण
रवीना कहती हैं, "33 साल बाद आप मुझे ही देख लीजिए। मैं अब तक इस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हूं और अपनी पसंद के मुताबिक काम कर रही हूं। अमिताभ बच्चन को देखिए, जो इस उम्र में भी सक्रिय हैं, जबकि दूसरे उद्योगों में 35, 36 या 40 साल में ही लोग रिटायर हो जाते हैं। क्या यह काफी नहीं है? अभिनेत्री बोलीं, "बॉलीवुड आपको शानदार मौके देता है। यह अकेली ऐसी इंडस्ट्री नहीं, जहां राजनीति या प्रतिस्पर्धा मौजूद हो।"
रवीना ने जब बॉलीवुड में होने वाली राजनीति पर साधा था निशाना
इससे पहले रवीना ने कहा था, "मैंने हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर विश्वास किया है, क्योंकि इससे आप अपने सर्वश्रेष्ठ दे पाते हैं। मैं दूसरे का गला काटने वाली इंसान नहीं हूं। कोई यह नहीं कह सकता कि रवीना ने मुझे किसी प्रोजेक्ट से निकलवा दिया या रवीना ने किसी नवोदित कलाकार संग काम करने से मना कर दिया।" उन्होंने कहा, "मैंने कभी ऐसी राजनीति और गुटबाजी नहीं की, लेकिन बॉलीवुड में दूसरों ने खुलेआम मेरे खिलाफ राजनीति की है।"
रवीना को मिल चुका पद्मश्री सम्मान
रवीना बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे, साउथ और डिजिटल जगत में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अपनी पहली ही फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए रवीना को फिल्मफेयर पुरस्कार मिल गया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। फिल्म 'अक्स' में अपनी उम्दा अदाकारी के लिए वह फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं। उन्हें इस साल भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।