Page Loader
फिल्म 'पटना शुक्ला' का गाना 'दिल क्या इरादा तेरा' जारी, शहनाज गिल ने लगाए सुर
शहनाज गिल ने पहली बार किसी फिल्म के लिए गाया गाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shehnaazgill)

फिल्म 'पटना शुक्ला' का गाना 'दिल क्या इरादा तेरा' जारी, शहनाज गिल ने लगाए सुर

Mar 28, 2024
04:04 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रवीना टंडन की आगामी फिल्म 'पटना शुक्ला' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में रवीना पहली बार वकील की भूमिका में नजर आएंगी। 'पटना शुक्ला' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप 29 मार्च से देख सकते हैं। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'पटना शुक्ला' का गाना 'दिल क्या इरादा तेरा' जारी कर दिया है, जिसके बोल मनोज कुमार नाथ ने लिखे हैं।

शहनाज गिल

शहनाज गिल ने कहा शुक्रिया

'पटना शुक्ला' के गाने 'दिल क्या इरादा तेरा' को अभिनेत्री शहनाज गिल ने अपनी आवाज दी है। यह पहली फिल्म है, जिसमें शहनाज ने सुर लगाए हैं। 'पटना शुक्ला' अरबाज खान के प्रोडक्शन में बन रही है। शहनाज ने अरबाज का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'किसी फिल्म के लिए गायिका के रूप में यह मेरा पहला अनुभव है। मुझे यह अवसर देने के लिए अरबाज खान को धन्यवाद।' इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

रवीना टंडन की 'पटना शुक्ला' का नया गाना जारी