रवीना टंडन के लिए आसान है स्क्रीन पर उम्र स्वीकारना, अभिनेत्री ने दर्शकों का जताया आभार
रवीना टंडन इन दिनों OTT की दुनिया में अपनी वापसी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। हाल ही में अभिनेत्री की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' रिलीज हुई, जिसमें उनके अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में रवीना इन दिनों लगातार इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे ही एक इंटरव्यू में रवीना ने कैमरे पर अपनी उम्र को शालीनता से स्वीकारने और अपने करियर की मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की है। चलिए जानते हैं क्या बोलीं रवीना।
उम्र की स्वीकारना रवीना के लिए रहा आसान
OTT प्ले को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने उस संघर्ष और कड़ी मेहनत के बारे में बात की जिसने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां वह दर्शकों की प्रतिक्रिया की चिंता किए बिना स्क्रीन पर अपनी उम्र को स्वीकार कर सकती हैं। इसके साथ ही रवीना ने अपने प्रशंसकों का तहे दिल से आभार भी जताया, जिन्होंने उन्हें और उनके द्वारा वर्षों निभाए गए अलग-अलग किरदारों को प्यार दिया है।
रवीना को मिला कड़ी मेहनत का फल
'कर्मा कॉलिंग' की अभिनेत्री का कहना है कि उनके जैसी अभिनेत्रियों के लिए उम्र को स्वीकार करना मुश्किल था, वहीं उनके लिए यह आसान रहा है। वह बोलीं, "बहुत अच्छा लगता है। ऐसा महसूस होता है कि यह आपकी वर्षों की कड़ी मेहनत, आपके द्वारा सहे गए संघर्ष से मिला है। हमारी इंडस्ट्री में कुछ भी आसान नहीं है। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं, कड़ी मेहनत, मेरी दृढ़ता, मेरे काम के प्रति मेरी ईमानदारी का फल मिला है।"
अपने लिए जीती हैं रवीना टंडन
रवीना के अनुसार उम्र के इस पड़ाव पर उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई। यह एक शुरुआत है और उन्हें अभी बहुत कुछ करना है। जब रवीना से पूछा गया कि क्या उन्हें लेकर जो धारणाए बनाई गई है उन्होंने उन्हें प्रभावित किया है? रवीना ने कहा कि वह सिर्फ अपने और अपनों के लिए जीती हैं। उन्होंने कहा कि वह लोगों की अपक्षाओं का सम्मान भी करती हैं और समाज की ऋणी हैं कि उन्होंने उन्हें इतना कुछ दिया।
रवीना ने कहा दर्शकों को धन्यवाद
रवीना ने अपने दर्शकों को हर तरह के किरदार में भरपूर प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। रवीना ने कहा, "जाहिर है, अगर मैं हूं तो अपने प्रशंसकों की वजह से हूं। इसलिए अगर मेरे दर्शक मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में स्वीकार कर रहे हैं और अभी भी मुझे उस तरह का प्यार और काम दे रहे हैं, तो मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी। मैं उन सभी की ऋणी रहूंगी।" 'कर्मा कॉलिंग' डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है।
रवीना की आगामी फिल्में
रवीना की झोली में कई फिल्में हैं। अभिनेत्री की आगामी फिल्मों में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' के साथ ही 'पटना शुक्ला', 'वन फ्राइडे नाइट' और 'KGF चैप्टर 3' है। 'KGF 3' में वह रमिका सेन का किरदार निभाती दिखेंगी।