'कर्मा कॉलिंग': नम्रता शेठ की उम्दा अदाकारी ने जीता दर्शकों का दिल, जानिए उनके बारे में
रवीना टंडन का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ दिलकश अदाओं से दर्शकों का दिल जीता है। रवीना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। यह सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। 'कर्मा कॉलिंग' में अभिनेत्री नम्रता शेठ भी हैं। इसमें उन्होंने वरुण सूद की प्रेमिका का किरदार निभाया है। नम्रता की दिलकश अदाओं और उम्दा अदाकारी ने दिल जीत लिया है।
इस वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं नम्रता
नम्रता पेशे से एक अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने 2022 में आई वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने वकील शुभांगी खन्ना का किरदार निभाया था। इसके अलावा नम्रता म्यूजिक वीडियो 'भूला दिया' में भी नजर आ चुकी है, जिसे दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी थी। उन्होंने कुछ विज्ञापन में भी काम किया है। साल 2012 में नम्रता ने 'मिस क्लीन एंड क्लियर टाइम' का खिताब जीता था।
जोया अख्तर के साथ काम करना चाहती हैं नम्रता
बेशक नम्रता ने अभी तक बॉलीवुड का रुख नहीं किया हो, लेकिन उन्होंने हाल ही में हिंदी सिनेमा की जानी-मानी निर्देशक जोया अख्तर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। 'कर्मा कॉलिंग' के प्रचार-प्रसार के दौरान एक इंटरव्यू में नम्रता ने बताया था कि वह जोया के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा था, "मैं जोया अख्तर मैम के साथ काम करना चाहती हैं। मुझे उनकी फिल्में बहुत पसंद हैं।"