
'कर्मा कॉलिंग' के लिए रवीना टंडन को मिला अंतरराष्ट्रीय आइकॉनिक पुरस्कार, साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
रवीना टंडन को आखिरी बार फिल्म 'पटना शुक्ला' में देखा गया था। इससे पहले अभिनेत्री वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई।
यह सीरीज इसी साल 24 जनवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
अब रवीना को 'कर्मा कॉलिंग' के लिए अंतरराष्ट्रीय आइकॉनिक पुरस्कार मिला है।
उन्होंने हाल ही मे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कर पुरस्कार के लिए पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया है।
रवीना
आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद- रवीना
रवीना ने लिखा, 'आपके प्यार और समर्थन के लिए 'कर्मा कॉलिंग' की टीम और क्रू को धन्यवाद।'
बता दें, इसका निर्देशन रुचि नरेन ने किया है। नम्रता शेठ, वरुण सूद और विक्रमजीत विर्क भी इसका हिस्सा हैं।
अब रवीना फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' मे नजर आएंगी। यह कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग है।
'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी के अलावा दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#RaveenaTandon Received International Iconic Award For #karmmaCalling pic.twitter.com/5oDCja4osG
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) May 29, 2024