...जब हीरो की गर्लफ्रेंड के कारण रवीना के हाथ से निकलीं फिल्में
रवीना टंडन का जादू आज भले ही कम हो गया हो, लेकिन 90 के दशक में उनकी गिनती बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्रियों में होती है। उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया है। रवीना का इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है। हाल ही में रवीना ने अपने संघर्ष के दिनों पर बात करते हुए बताया कि एक वक्त था, जब हीरो की गर्लफ्रेंड के कारण उन्हें फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
गर्लफ्रेंड ने रवीना को कराया फिल्म से बाहर
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा, "मुझे जानबूझकर फिल्मों हटाया गया, क्योंकि हीरो की गर्लफ्रेंड मुझे पसंद नहीं करती थी। वह मुझसे असुरक्षित थी। एक बार की बात है मेरी फिल्म का हीरो किसी को डेट कर रहा था। उसकी गर्लफ्रेंड ने दबाव बनाया कि मुझे फिल्म से हटा दिया जाए, क्योंकि हम एक हिट जोड़ी थे।" उन्होंने कहा, "मुझे दूसरी हीरोइनों से रिप्लेस करने के लिए मजबूर किया गया। मैंने इसके चलते कई फिल्में खो दीं।"
दूसरी बार भी गई फिल्म हाथ से
रवीना ने कहा, "फिर उस लड़की ने मेरे एक और पसंदीदा हीरो पर मुझे दूसरी फिल्म से रिप्लेस करने का दबाव डाला। हीरो ने मुझसे कहा कि अरे वह आकर इतना रोई, इतना रोई और कहने लगी कि मैं आपके गैंग की पुरानी हूं। आपने कैसे इसको ले लिया?" रवीना ने कहा, "हीरो ने मुझसे कहा कि उसका रोना-धोना देख मैंने और निर्देशक ने सोचा चलो ठीक है। थोड़ी सी वफादारी के लिए हम उसे फिल्म में ले लेते हैं।"
..जब हीरो ने की रवीना से फिल्म करने की सिफारिश
रवीना ने कहा, "उसने कुछ सालों बाद हीरो को छोड़ दिया। वह मेरे पास आया और कहा कि अरे उसकी फिल्म थी यार, तू प्लीज अभी मेरे लिए यह फिल्म कर दे। वह बीच में छोड़कर चली गई। इस पर मैंने उससे कहा था कि मैं तो तुझे पहले से बोलती थी कि उसकी फितरत ही ऐसी है।" उन्होंने कहा, "हालांकि, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ा। मुझे विश्वास है कि आपके भाग्य में जो कुछ भी लिखा है, वो होगा।''
सलमान के साथ अपने रिश्ते पर रवीना ने कही ये बात
सलमान के साथ 'पत्थर के फूल' से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली रवीना ने बताया, "मेरे लिए मेरा पहला हीरो हमेशा खास रहेगा। उसके लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी। मेरा और सलमान का रिश्ता बहुत खास है। वह हमेशा मेरे अच्छे दोस्त रहेंगे।" उन्होंने सलमान के अतीत पर बात करते हुए कहा, "सलमान ने अपने जीवन में कुछ गलतियां की होंगी, लेकिन वह एक ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने अपनी अतीत की गलतियों से सीखा है।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बीते दिनों रवीना अपनी पहली वेब सीरीज 'अरण्यक' को लेकर चर्चा में थीं। इस सीरीज के जरिए उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर कदम रखा है। मिस्ट्री-थ्रिलर सीरीज 'अरण्यक' में रवीना पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आई हैं। हालांकि, उनका डिजिटल डेब्यू दमदार नहीं रहा।