
रवीना टंडन ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, बेटी राशा थडानी भी रहीं मौजूद
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन मौजूदा वक्त में उत्तराखंड में हैं।
9 नवंबर (गुरुवार) की सुबह रवीना अपनी बेटी राशा थडानी के साथ ऋषिकेश पहुंचीं, जहां उन्होंने साधु-संतों के साथ दिव्य गंगा आरती की।
इस दौरन वह भगवान की भक्ति में डूबी नजर आईं।
संतों के साथ भजन गाकर और गंगा आरती करते हुए रवीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे प्रशंसकों का भी प्यार मिल रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Uttarakhand: Actress Raveena Tandon performed Ganga Aarti at Parmarth Niketan Ghat in Rishikesh. (08.11)
— ANI (@ANI) November 9, 2023
(Video Source: Parmarth Niketan) pic.twitter.com/IrqxfcnJ1s
रवीना
ऐसा रहा रवीना टंडन का फिल्मी सफर
रवीना का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है।
उन्होंने 1991 में 'पत्थर के फूल' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई।
इसके बाद रवीना 'जीना मरना तेरे संग', 'पहला नशा', 'अंदाज अपना अपना', 'जमाना दीवाना', 'अनजाने', 'आंटी नंबर 1' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी अन्य फिल्मों में नजर आईं।
आने वाले दिनों में रवीना 'घुड़चढ़ी' और 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी।