रवीना टंडन को फिल्मी चकाचौंध से कभी नहीं रहा मोह, बोलीं- घर-परिवार भी देखना होता है
क्या है खबर?
अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी बयानबाजी को लेकर।
पिछली बार फिल्म 'पटना शुक्ला' में नजर आईं रवीना एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने करियर पर खुलकर बात की और बताया कि वह कभी चकाचौंध की दुनिया के मोह में नहीं पड़ी। उन्होंने हमेशा अपने परिवार को आगे रखा।
आइए जानते हैं क्या कुछ बाेलीं रवीना।
खुलासा
सिनेमा मेरा जूनून कभी नहीं रहा- रवीना
NBT से रवीना ने कहा, "सिनेमा मेरा जुनून और मेरा प्यार है, ऐसा अहसास तो कभी नहीं था। बस इतना था, जो काम करते-करते समय समझ में आया कि मैं अभिनय बहुत अच्छा करती हूं और अभिनय के पेशे में मैं खुद को आगे बढ़ाते हुए देखना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैंने एक संतुलित जीवन जिया। मैंने काम के साथ-साथ एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी, अच्छी बेटी और अच्छी बहू बनने की कोशिश भी की।"
दो टूक
रवीना को ग्लैमर से नहीं रहा मोह
रवीना बोलीं, "मैं उनमें से हूं, जिसने इतनी लंबी छुट्टी ली और फिर वापस आई, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि फिल्में और अभिनय मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है और हमेशा रहेगी। फिल्मी जगत की जो चकाचौंध होती है, उसका मोह मुझे कभी नहीं रहा। जब मैं छुट्टी पर होती थी तो मुझे कभी काम या सेट की याद नहीं आई।"
उन्होंने कहा, "दरअसल, उस वक्त मैंने उन चीजों पर ध्यान दिया, जो मेरी प्राथमिकता थी।"
ब्रेक
"मैंने वो किया, जो जरूरी था"
रवीना ने कहा, "वो मेरा फैसला था, जो जरूरी था। जब मेरे बच्चे छोटे थे, तब मैंने ब्रेक लिया और मैं उससे बहुत खुश थी। मैं वो करना चाहती थी। जब वे छोटे थे तो उनका ख्याल रखना चाहती थी, क्योंकि मेरा मानना है कि बच्चे के शुरुआती समय बहुत अहम होता है। वो उनकी नींव होती है।"
रवीना इन दिनों फिल्म 'पटना शुक्ला' की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। हाल ही में उन्हाेंने इसकी सफलता का जश्न मनाया।
सम्मान
अपनी उम्दा अदाकारी के लिए कई पुरस्कार जीत चुकी हैं रवीना
रवीना बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे, साउथ और डिजिटल जगत में भी अपनी खास पहचान बनाई है। अपनी पहली ही फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए रवीना को फिल्मफेयर पुरस्कार मिल गया था।
उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। फिल्म 'अक्स' में अपनी उम्दा अदाकारी के लिए वह फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं।
रवीना को पिछले साल भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था।