Page Loader
रवीना टंडन हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालकिन, जानिए उनकी सालाना आय
रवीना टंडन हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@officialraveenatandon)

रवीना टंडन हैं करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालकिन, जानिए उनकी सालाना आय

Oct 26, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

रवीना टंडन का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ दिलकश अदाओं से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है। 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाली रवीना ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। यही वजह है कि मौजूदा वक्त में वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। गुरुवार (26 अक्टूबर) को रवीना अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।

संपत्ति

एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये

ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रवीना की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये है। वह एक महीने में 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई कर लेती हैं, जबकि अभिनेत्री की सालाना आया 20 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। फिल्मों के अलावा रवीना की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन और सोशल मीडिया है, जिसके लिए वह 50 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। रवीना एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये लेती हैं।

फिल्में

ऐसा रहा रवीना टंडन का फिल्मी सफर 

रवीना ने साल 1991 में आई फिल्म 'पत्थर के फूल' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, जो सुपरहिट साबित हुई। इसमें उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ बनी थी। इसके बाद रवीना 'जीना मरना तेरे संग', 'पहला नशा', 'अंदाज अपना अपना', 'जमाना दीवाना', 'अनजाने', 'आंटी नंबर 1' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आने वाले दिनों में रवीना 'घुड़चढ़ी' और 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी।