वेब सीरीज 'लिगेसी' में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे रवीना टंडन और अक्षय खन्ना
क्या है खबर?
डिजिटल युग में वेब सीरीज का जमाना है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस प्रकार की सीरीज को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
वेब सीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए बॉलीवुड के कई कलाकारों का ऐसे प्रोजेक्ट के प्रति रुझान बढ़ा है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता अक्षय खन्ना वेब सीरीज 'लिगेसी' में नजर आने वाले हैं।
इन दोनों कलाकारों को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा।
जानकारी
समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म से संबंधित जानकारियों को साझा किया है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अक्षय और रवीना एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। अक्षय और रवीना पहली बार स्क्रीन करते नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का शीर्षक 'लिगेसी' रखा गया है। इस सीरीज का निर्देशन विजय गुट्टे करेंगे।'
इस वेब सीरीज को आफ्टर स्टूडियोज, एए फिल्म्स और सनी बख्शी मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
AKSHAYE KHANNA - RAVEENA TANDON IN WEB SERIES... #AkshayeKhanna and #RaveenaTandon will share screen space for the first time... Titled #Legacy... Directed by Vijay Gutte [#TheAccidentalPrimeMinister]... Starts 2021-end... Produced by After Studios, AA Films and Sunny Bakshi. pic.twitter.com/07zXmaoIHs
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 13, 2021
भूमिका
विलेन की भूमिका में दिखेंगे अक्षय खन्ना
इससे पहले विजय फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में भी अक्षय अहम भूमिका में दिखे थे और उनके काम को काफी सराहा गया था।
अब आगामी सीरीज में अक्षय को एक विलेन की भूमिका में देखा जाएगा। इस सीरीज को कई देशों में शूट किया जाएगा।
पहले अक्षय और रवीना ने जेपी दत्ता की 'LOC कारगिल' में काम किया था, लेकिन उस फिल्म में उनका साथ में कोई सीन नहीं था।
सूचना
फिल्म को लेकर अक्षय ने साझा किया अनुभव
'लिगेसी' विजय का पहला प्रोजेक्ट है, जिसे OTT पर रिलीज किया जाना है।
अक्षय ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "काफी ताजा अनुभव होता है वैसी कहानी पर काम करने का जहां आप अपनी सीमा से परे जाकर अपनी शक्तियों का प्रदर्शन करते हैं। हमें कहानी के बारे में पता था, इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी थी कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ दें।"
उन्होंने आगे कहा कि दर्शकों तक वह बात पहुंचनी चाहिए जो हम पहुंचाना चाहते हैं।
बयान
बहुत खुश हूं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर- रवीना
अक्षय ने कहा कि वह खुश हैं और 'लिगेसी' से वेब सीरीज की दुनिया में उनकी पहली शुरुआत है।
रवीना ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "सीरीज 'लिगेसी' की कहानी बहुत ही दिलचस्प है, जिसमें काफी मनोरंजन और ड्रामा है। इन्हीं वजहों ने मुझे ये सीरीज करने के लिए मजबूर कर दिया है। इस सीरीज में अपने अभिनय क्षमता को दिखाने पर पूरा जोर दिया गया है। मैं बहुत खुश हूं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर।"
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं अक्षय और रवीना
अक्षय को आने वाले दिनों में ZEE5 के प्रोजेक्ट में देखा जाएगा। अक्षय ZEE5 की फिल्म 'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' में दिखने वाले हैं।
इस फिल्म का निर्माण कॉन्टिलो पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा, जो गुजरात के गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर पर हमले पर आधारित होगी। अक्षय को अमिताभ बच्चन अभिनीत 'आंखें 2' में देखा जाएगा।
रवीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह साउथ सुपरस्टार यश के साथ फिल्म 'KGF चैप्टर 2' में दिखने वाली हैं।