नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी पर रत्ना पाठक का खुलासा, बोलीं- कई महिलाओं से रहे रिश्ते
रत्ना पाठक इन दिनों अपनी फिल्म 'धक धक' को लेकर चर्चा में है, जिसने 13 अक्टूबर को ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में उन्होंने बाइकर नानी का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्होंने 65 की उम्र में बाइक चलाना सीखा है। अब हाल ही में रत्ना ने अपने करियर और निजी जिंदगी को लेकर बात की। अभिनेत्री ने नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी को लेकर भी खुलासा किया और बताया कि अभिनेता के कई महिलाओं से रिश्ते थे।
पहली बार नाटक के दौरान हुई दोनों की मुलाकात
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को रत्ना ने बताया कि वह पहली बार नसीरुद्दीन से एक नाटक के दौरान मिली थीं, जिसका नाम 'संभोग से संन्यास तक' था। तभी उन्हें अहसास हुआ कि वे साथ रहना चाहते हैं। अभिनेत्री कहती हैं कि वे मूर्ख थे। उन्होंने एक-दूसरे से ज्यादा सवाल भी नहीं पूछे। उन्हें लगा कि यह अच्छा लग रहा है, चलो कोशिश करते हैं। इसके लिए कोई श्रेय नहीं ले सकता। उनका रिश्ता बस काम कर गया। यह महज इत्तेफाक था।
नसीरुद्दीन के अतीत से नहीं पड़ता रत्ना को कोई फर्क
रत्ना ने नसीरुद्दीन की पहली शादी पर कहा कि अभिनेता के अतीत से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई मतलब नहीं था। मैं उनसे प्यार करती थी और वह अपनी पूर्व पत्नी (मनारा सीकरी) से काफी पहले अलग हो चुके थे।" रत्ना बोलीं, "नसीरुद्दीन के इस बीच और भी कई रिश्ते रहे, लेकिन फिर मैं आ गई और जब तक मैं आखिरी हूं, मुझे खुशी है और कोई दिक्कत नहीं है।"
रत्ना को नहीं मिलता था काम
इसी दौरान रत्नk ने बताया कि कम उम्र में भी उन्हें ज्यादा काम नहीं मिलता था, जबकि नसीरुद्दीन कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बनते थे। उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रही थी कि मुझे फिल्में मिलेंगी। लोग मेरे ड्राइंग रूम में बैठकर फिल्मों के बारे में बात करते, क्योंकि नसीर उनमें से आधे में थे, लेकिन मुझे काम नहीं मिलता।" अभिनेत्री कहती हैं कि वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा गईं और 1982 में वापस आईं, तब भी काम नहीं मिला।
इन बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं रत्ना
रत्ना कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का', 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस', 'जयेशभाई जोरदार', 'ट्रायल बाय फायर' आदि शामिल हैं। हाल ही में आई फिल्म 'धक धक' में उनके साथ फातिमा सना शेख, संजना सांघी और दीया मिर्जा दिखी हैं।
श्याम बेनेगल की फिल्म मिलने को बताया अहसान
रत्ना, श्याम बेनेगल की फिल्म 'मंडी' में एक छोटी सी भूमिका में थीं, जिसे लेकर अभिनेत्री का मानना है कि वह उन्हें एक अहसान के तौर पर मिली थी। दरअसल, रत्ना और नसीर की तभी शादी हुई थी और अभिनेता को 2 महीने के लिए इस फिल्म की शूटिंग के लिए जाना था। ऐसे में श्याम ने अभिनेत्री को भी आने के लिए कह दिया था। रत्नाे पर्दे पर थोड़ी ही देर नजर आई थीं, लेकिन उन्होंने इसका आनंद लिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
रत्ना ने 1985 में 'इधर उधर' से टीवी पर शुरुआत की, लेकिन उन्हें पहचान 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली। वह थिएटर का भी हिस्सा हैं। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में आई फिल्म 'द परफेक्ट मर्डर', 'मिस्टर अहमद' और 'द कॉफिन मेकर' में भी काम किया है।