रत्ना पाठक बोलीं- मैं 1 साल से बेरोजगार हूं, क्योंकि इंस्टाग्राम पर नहीं हूं
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक अपनी दो टूक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं। मुद्दो चाहे बॉलीवुड का हो या इंडस्ट्री से बाहर का, वह बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं।
हाल ही में रत्ना कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने पति नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मंथन' की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं, जहां उन्होंने खुलासा कि उनके पास 1 साल से कोई काम नहीं है। अभिनेत्री ने इसका ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ा।
आइए जानते हैं क्या बोलीं रत्ना।
दो टूक
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स के हिसाब से मिलता है काम- रत्ना
रत्ना से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में हुनर से ज्यादा लुक को तवज्जो मिलती है तो उन्होंने कहा, "हां बिल्कुल। फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर आज लोगों को काम मिल रहा है। मैंने यही सुना है। किसी ने मुझसे काम के लिए संपर्क नहीं किया, क्योंकि मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं। यह बिल्कुल संभव है। मैं पिछले 1 साल से पूरी तरह से बेरोजगार हूं। ये ऐसी चीजें हैं, जो बहुत मायने रखती हैं।"
रिजेक्शन
रत्ना ने कई बार झेले रिजेक्शन
एक इंटरव्यू में रत्ना ने कहा था, "टीवी ने मेरे करियर को बचाया है। यहां की एक अच्छी बात यह रही कि इधर हर तरह के इंसान को काम मिलता था, चाहे वो दिखने में कैसा भी हो।"
उन्होंने कहा, "हालांकि, फिल्मों में मैंने अपने फिगर को लेकर, रंग को लेकर, अच्छी न दिखने को लेकर कई बार रिजेक्शन झेले। ऑडिशन देती था तो मुझे कुछ न कुछ कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता था, लेकिन मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा।"
पिछली फिल्म
आखिरी बार इस फिल्म में दिखी थीं रत्ना
रत्ना को आखिरी बार फिल्म 'धक धक' में देखा गया था जिसमें दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। यह अक्टूबर, 2023 में सिनेमाघरों में आई थी।
फिल्म उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर अपनी-अपनी चुनौतियों से जूझ रहीं समाज के अलग-अलग तबकों की 4 औरतों की कहानी है, जो दिल्ली से सबसे ऊंची पहाड़ी चोटी खारदुंगला के सफर को बाइक से तय करने निकलती हैं।
नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर यह फिल्म उपलब्ध है।
लोकप्रियता
'साराभाई वर्सेज साराभाई' से लोकप्रिय हुईं रत्ना
रत्ना ने 1985 में 'इधर उधर' से टीवी पर शुरुआत की, लेकिन 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से वह रातों-रात स्टार बन गईं। रत्ना थिएटर से भी जुड़ी रही हैं।
उन्होंने फिल्म 'मंडी' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। वह कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रही हैं, जिनमें 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस', 'जयेशभाई जोरदार', 'ट्रायल बाय फायर' आदि शामिल हैं।
रत्ना ने 'द परफेक्ट मर्डर', 'मिस्टर अहमद' और 'द कॉफिन मेकर' जैसी विदेशी फिल्में भी की हैं।