नसीरुद्दीन से गैर धर्म में शादी करने पर कैसी थी रत्ना पाठक के घरवालों की प्रतिक्रिया?
नसीरुद्दीन शाह भी इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने धर्म की दीवारों को तोड़कर रत्ना पाठक शाह से प्यार किया और शादी भी रचाई। दोनों को शानदार जोड़ियों में गिना जाता है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि क्या दोनों की अंतरधार्मिक शादी पर परिवार के सदस्यों की क्या प्रतिक्रिया थी। इस बात का जवाब खुद रत्ना ने दिया और बताया कि नसीरुद्दीन के घर वालों ने कभी उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं कहा।
कैसी थी रत्ना के माता-पिता की प्रतिक्रिया
हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में जब रत्ना से पूछा गया कि क्या उनके परिवार को नसीरुद्दीन के साथ उनकी शादी पर आपत्ति थी। इस सवाल का जवाब देते हुए रत्ना ने कहा, "मेरे पिता इस रिश्ते से पूरी तरह से खुश नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्यवश, हमारी शादी से पहले ही उनका निधन हो गया। मां और नसीर के बीच रिश्ते बहुत ज्यादा खराब थे, लेकिन उनमें भी समय के साथ समझौता हो गया और आखिरकार वे दोस्त बन गए।"
नसीरुद्दीन के परिवार ने नहीं किया हंगामा- रत्ना
रत्ना ने खुलासा किया कि नसीरुद्दीन के परिवार को इस शादी से जरा भी आपत्ती नहीं थी। वह बोलीं, "आश्चर्य की बात यह थी कि नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया। एक बार भी किसी ने कंवर्ट शब्द का जिक्र तक नहीं किया। मेरे बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया जैसी मैं हूं।" रत्ना के अनुसार वह बहुत भाग्यशाली हैं क्योंकि उन्हें घर बसाने में परेशानी नहीं हुई।
रत्ना ने की अपनी सास की तारीफ
रत्ना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "इसके बाद मेरी नसीरुद्दीन के परिवार में शामिल सभी लोगों से दोस्ती हो गई, जिनमें मेरी सास भी शामिल थीं। वह बहुत ही घरेलू किस्म की इंसान थीं, लेकिन बेहद समझदार और शिष्ट थीं।"
नसीरुद्दीन के साथ रिश्ते पर बोलीं रत्ना
अभिनेत्री ने नसीरुद्दीन के साथ अपने रिश्ते पर भी विचार साझा किए और बताया कि उनके मुताबिक शादी में किसी पर भी हर रोज एक ही काम करने का दबाव नहीं होना चाहिए। वह बोलीं, "सफल शादी में एक दूसरे से बात करना जरूरी है। मैं उनका और उनके संघर्षों का अपने संघर्षों से कई ज्यादा सम्मान करती हूं क्योंकि मुझे यह आसानी से मिल गया। नसीर एक बहुत ही पारंपरिक, विशेष प्रकार की पृष्ठभूमि से आते हैं।"
क्या है रत्ना और नसीरुद्दीन की सफल शादी का सीक्रेट?
एक सफल शादी के रहस्यों के बारे में बोलते हुए रत्ना ने कहा, "नसीर ने हमारे रिश्ते की शुरुआत में ही मुझसे कहा था कि यह अच्छा विचार है कि किसी रिश्ते को कभी भी पति, पत्नी, प्रेमी, प्रेमिका, प्रेमी का लेबल ना दिया जाए। अगर आप खुद को इंसानों के स्तर पर रख सकते हैं, बातचीत कर सकते हैं तो लेबल क्यों लगाएं। इससे मदद मिलती है और सौभाग्य से हम अपने बच्चों के साथ भी ऐसा करते हैं।"
कैसे हुई थी रत्ना और नसीरुद्दीन की मुलाकात
बता दें, 1975 में थिएटर के दिनों में नसीरुद्दीन और रत्ना की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। इसके बाद दोनों ने 1982 में शादी की। अब दोनों 2 बेटों इमाद और विवान के माता-पिता है।