Page Loader
नसीरुद्दीन शाह की इस आदत से परेशान हैं रत्ना पाठक शाह, बोलीं- बर्दाश्त करना है मुश्किल
नसीरुद्दीन की किस आदत से परेशान हैं रत्ना पाठक?

नसीरुद्दीन शाह की इस आदत से परेशान हैं रत्ना पाठक शाह, बोलीं- बर्दाश्त करना है मुश्किल

लेखन पलक
May 27, 2024
01:00 pm

क्या है खबर?

अपने जानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली रत्ना पाठक अपने विचारों को खुलकर पेश करने के लिए भी पहचानी जाती हैं। अभिनेत्री इंडस्ट्री से लेकर अपनी निजी जिंदगी तक के बारे में समय-समय पर खुलासे करती रहती हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रत्ना ने हाल ही में अपने पति नसीरुद्दीन शाह को लेकर अपने विचार रखे। रत्ना ने बताया कि वह अपने पति की किस बात पर फिदा हैं और किस चीज से नफरत करती हैं।

खबर

नसीरुद्दीन की इस खासियत पर फिदा रत्ना

ब्रुट को दिए इंटरव्यू में रत्ना ने नसीरुद्दीन की उस खासियत का खुलासा किया जो किसी दूसरे में नहीं है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने यह भी बताया कि आखिर उन्हें अभिनेता की किस बात से नफरत है। रत्ना ने कहा, "नसीरुद्दीन जिस तरह से अपने काम के लिए दीवाने हैं, वह मुझे बहुत पसंद है। मैं उनकी इस दीवानगी से समय-समय पर प्यार और नफरत कर सकती हूं। इतना ही नहीं, मुझे कभी-कभार इसे बर्दाश्त भी करना पड़ता है।"

मुश्किल

नसीरुद्दीन के साथ रहना मुश्किल

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "कभी-कभी मैं उनके अभिनय के प्रति इस रवैये से परेशान हो जाती हूं। नसीर हमेशा अपने प्रदर्शन और खुद को और बेहतर बनाने के बारे में सोचते रहते हैं। मैं उनकी इस आदत से प्यार करती हूं। जहां तक बर्दाश्त करने का सवाल है मुझे कभी-कभार लगता है कि जो इंसान अपने काम को लेकर इस हद तक पागल रहता है उसके साथ रहना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।"

जानकारी

1982 में नसीरुद्दीन से की रत्ना ने शादी

नसीरुद्दीन और रत्ना की पहली मुलाकात 1975 में थिएटर के दिनों में हुई थी। दोनों को प्यार हुआ और 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। इसके बाद दोनों ने 1982 में शादी की। अब दोनों 2 बेटों इमाद और विवान के माता-पिता है।

बेरोजगार

पिछले 1 साल से बेरोजगार हैं रत्ना

रत्ना को कान्स फिल्म फेस्टिवल में नसीरुद्दीन की 'मंथन' की स्क्रीनिंग में शामिल होते देखा गया था। इस दौरान उन्होंने खुलासा कि उनके पास पिछले 1 साल से कोई काम नहीं है। अभिनेत्री ने इसका ठीकरा सोशल मीडिया पर फोड़ा। उन्होंने कहा, "फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर आजकल लोगों को काम मिल रहा है। किसी ने मुझसे काम के लिए संपर्क नहीं किया, क्योंकि मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं। मैं पिछले 1 साल से पूरी तरह से बेरोजगार हूं।"

करियर

कैसा रहा रत्ना का करियर?

रत्ना के करियर की बात करें तो उन्होंने 1985 में 'इधर उधर' से टीवी पर शुरुआत की थी। हालांकि, सिटकॉम 'साराभाई वर्सेस साराभाई' ने उन्हें घर-घर में पहचान दी। उन्होंने फिल्म 'मंडी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस', 'जयेशभाई जोरदार' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। रत्ना को आखिरी बार 'धक धक' में देखा गया था जिसमें दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिकाओं में थीं।