रश्मिका मंदाना ने खत्म की 'एनिमल' की शूटिंग, साझा किया नोट
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'एनिमल' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। इसमें रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए है।
अब रश्मिका ने 'एनिमल' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस खबर की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
इसके साथ रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने रणबीर को अद्भुत और बेहतरीन अभिनेता बताया है।
रश्मिका
मुझे खालीपन महसूस हो रहा है- रश्मिका
रश्मिका ने कहा, "मैं एनिमल का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। मेरी पूरी टीम शानदार है। मुझे लगता है कि मैंने फिल्म के लिए लगभग 50 दिनों तक शूटिंग की है और अब जब यह खत्म हो गया है तो मुझे एक बड़ा खालीपन महसूस होने लगा है। पूरी टीम बहुत प्यारी है। रणबीर वाकई शानदार अभिनेता हैं। संदीप रेड्डी वांगा सर कमाल के हैं।"
'एनिमल' में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नोट
#RashmikaMandanna's Heartfelt note for Team #Animal.
— 🐰 (@rksbunny) June 20, 2023
'God has really taken his time to make him perfect' what a Line for #RanbirKapoor another FanGirl 🤩🥰 pic.twitter.com/GEYa9wssqE