बॉलीवुड में फ्लॉप रहा इन साउथ स्टार्स का डेब्यू, रश्मिका से लेकर विजय का नाम शामिल
बॉलीवुड को टक्कर देते हुए दक्षिण भारतीय सिनेमा तेजी से आगे निकल रहा है। फिल्मों के अलावा साउथ स्टार्स को लेकर भी लोगों के बीच काफी क्रेज देखने को मिलता है। इस साल साउथ सिनेमा पर राज करने वाले कई सितारों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन इनमें से कुछ हिंदी फिल्मों में अपना जलवा नहीं दिखा पाए। आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनका हिंदी सिनेमा में डेब्यू फ्लॉप रहा।
रश्मिका मंदाना
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से धमाल मचाने वाली रश्मिका मंदाना के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के अलावा लोगों को अपनी क्यूटनेस से भी दीवाना बनाया है। रश्मिका ने इसी साल बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू किया था और वो अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुडबाय' में नजर आईं। फिल्म को क्रिटिक्स ने तो सराहा, लेकिन टिकट खिड़की पर 'गुडबाय' को ज्यादा ऑडियंस नहीं मिली। फिल्म ने कुल 6.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा ने भी साल 2022 में फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट ट्रेंड भी चला और यह फिल्म फ्लॉप हो गई। 'लाइगर' में विजय अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन करने के बाद भी यह बुरी तरह फ्लॉप हुई। विजय की इस फिल्म ने महज 20.05 करोड़ रुपये का करोबार किया।
नागा चैतन्या
नागा चैतन्या ने भी इसी साल बॉलीवुड में आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' से कदम रखा, लेकिन इस फिल्म का दर्शकों ने जमकर विरोध किया। बता दें, नागा ने फिल्म में बालाराजू उर्फ बाला का किरदार निभाया था। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' ने कुल 58.73 करोड़ रुपये कमाए। इस फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 ने प्रोड्यूस किया। फिल्म 'फारेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसकी कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी है।
'विक्रम' में नजर आए थे सूर्या
तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक सूर्या की लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता हाल ही में कमल हासन की 'विक्रम' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, सूर्या का बॉलीवुड डेब्यू बुरी तरह से फ्लॉप रहा। उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'रक्त चरित्र 2' से अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे।
राम चरण का बॉलीवुड डेब्यू भी रहा फ्लॉप
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण आज के समय में साउथ सिनेमा के बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाकर रख दिया था, लेकिन उनका भी बॉलीवुड डेब्यू फ्लॉप रहा था। राम ने साल 2013 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'जंजीर' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उनका डेब्यू फिसड्डी साबित हुआ। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
इन सितारों ने भी किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि, इन सितारों से पहले पृथ्वीराज सुकुमारन, तमन्ना, चियान विक्रम और अजित कुमार भी अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमा चुके हैं, लेकिन सभी का डेब्यू फ्लॉप साबित रहा।